Saturday, August 2, 2025
spot_img
HomeMarqueeमंत्रोच्चार के बीच श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का किया शिलान्यास

मंत्रोच्चार के बीच श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का किया शिलान्यास

बांसी सिद्धार्थनगर। मिठवल विकास क्षेत्र के सिद्ध स्थान चूटेश्वर नाथ महादेव मंदिर परिसर में शुक्रवार को समाज सेवी अमय पाण्डेय एवं भाजपा नेता राजेन्द्र पाण्डेय द्वारा मंत्रोच्चार के बीच श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर का शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के पश्चात वहा उपस्थित सभी लोगों ने चूटेश्वर महादेव का विधि- विधान से पूजा अर्चन किया।

अमय पाण्डेय ने बताया कि आज संकट मोचन हनुमान मंदिर का शिलान्यास किया गया है। जल्द ही यहां हनुमान जी का भव्य मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। इससे लोगों में धर्म के प्रति आस्था बढ़ेगी, एवं हनुमान जी श्रद्धालुओं के कष्टों को दूर करेंगे। साथ ही मन्दिर पर एक विशाल भण्डारे का आयोजन भी किया गया ।

वहीं चूटेश्वर नाथ मंदिर के मुख्य पुजारी बाबा अजय दास ने बताया कि भगवान भोलेनाथ के इस पवित्र श्रावण मास में चूटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर का शिलान्यास जनकल्याणकारी सिद्ध होगा।

इस दौरान सौरभ सिंह, हरिकेश सिंह, मलखान निषाद, सुनील मिश्र, विनीत मिश्र, शिवम सिंह, गौरव वर्मा, साहिल श्रीवास्तव, पंकज शर्मा, राजा मिश्रा, राज सिंह, गणेश पाण्डेय, नरेंद्र द्विवेदी, अखिलेश राय, अंकुर चौधरी, आर्यन द्विवेदी अजीत तिवारी सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular