पूर्व ब्लाक प्रमुख ने अग्नि पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए की आर्थिक सहायता

0
590

अवधनामा संवाददाता’

हैदरगंज – अयोध्या । हैदरगंज थाना क्षेत्र के पछियाना ग्राम सभा के दो गांव में आग लग गई । जिससे एक परिवार की गृहस्थी जल गई । तो दूसरी आग की घटना में आम के पेड़ सहित घूर गड्ढे में आग लग गई । सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस सहित फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया ।
मंगलवार बुधवार की मध्य रात्रि में क्षेत्र के माधवपुर गांव निवासी रामफेर पुत्र सियाराम नट के छप्पर के माकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई । सूचना पर पहुंचे फायर कर्मियों फायरमैन सुरेंद्र यादव, शैलेंद्र वर्मा, राम विलास ने आग पर देर रात्रि में ग्रामीणों की मदद से काबू पा लिया । इस दौरान मकान में रखा कपड़ा, चारपाई, बक्सा, जेवर, साइकिल, अनाज, कागजात सहित 15000 रुपए नगद जल गया । जिसकी सूचना हल्का लेखपाल को ग्रामीणों ने दे दिया । जानकारी होने पर गोसाईगंज विधायक अभय सिंह के पिता भगवान बक्स सिंह ने भारत वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख पूरा धर्मराज के साथ गांव में पहुंच कर अग्नि पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाते हुए अंग वस्त्र व आर्थिक सहायता किया । विधायक के पिता ने तहसीलदार बीकापुर धर्मेंद्र सिंह से फोन पर वार्ता कर पीड़ित परिवार की हर संभव सहायता करने की बात भी कहीं । वही बुधवार की दोपहर बाद झलियहवां गांव के किनारे घूर गड्ढे में आग लग गई । देखते ही देखते आग की चपेट में आने से एक हरी आम का पेड़ भी जलने लगा । जिसकी सूचना ग्रामीण अक्षवर तिवारी ने 112 डायलकर पुलिस को दे दिया । सूचना पर पीआरबी पुलिस के कांस्टेबल अजीत कुमार, चालक विपिन कुमार के साथ फायर कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों की मदद से आग पर पूर्ण रूप से काबू पा लिया ।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here