अवधनामा संवाददाता
बीकापुर – अयोध्या। नगर पंचायत बीकापुर में बहुप्रतीक्षित प्रथम बोर्ड बैठक बृहस्पतिवार को नगर पंचायत के सभागार में चेयरमैन राकेश पांडे राना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में शिरकत करते हुए मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक डॉ अमित सिंह चौहान ने नगर पंचायत अध्यक्ष राकेश पांडे राना तथा सभी 11 वार्डों के सभासदों परिचय प्राप्त करते हुए उन्हें शुभकामना दिया और विकास पथ पर अग्रसर होकर एक आदर्श नगर पंचायत स्थापित करने के लिए शुभकामना प्रदान की। प्रथम बोर्ड बैठक में जहां सभी नवनिर्वाचित सभासद गण द्वारा अपने अपने वार्ड के लिए विकास कार्यों के लिए प्रस्ताव पेश किया तो वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा उन स्थानों को चिन्हित करने एल का आवाहन किया गया जहां जलभराव एवं गंदगी होने की स्थिति होने की संभावना है। नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी रागिनी वर्मा द्वारा बोर्ड की बैठक के दौरान बताया गया कि पेयजल मिशन में 35 लाख रुपए तथा राज्य वित्त में 23 लाख रुपए अवशेष है। कई विकास कार्यों के लिए पूर्व में प्रस्ताव भेजा गया है अभी बजट उपलब्ध नहीं हुआ है। नवनिर्वाचित चेयरमैन राकेश पांडे राना ने बताया कि आने वाले बरसात के दिनों में नगर क्षेत्र में किसी भी कीमत पर ना तो जलभराव होने दिया जाएगा और ना ही गंदगी फैलने दी जाएगी। उन्होंने स्वच्छ पेयजल के लिए अपनी संकल्पना को दोहराते हुए दावा किया कि नगर क्षेत्र में कम से कम तीन पंप स्थापित किए जाएंगे। तथा नगर पंचायत की ज्वलंत समस्या जलापूर्ति के लिए नए सिरे से पाइप लाइन बिछाकर पेयजल की स्थिति को सुधारने का काम किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभासद राजन पांडे, राजेंद्र यादव, शालिक राम पाल, राकेश वर्मा सहित सभी 11 वार्डों के नवनिर्वाचित सभासद मौजूद रहे। बैठक के दौरान सभासदों को यह भी निर्देश दिया गया कि अपने अपने वार्ड में प्रमुख रूप से कराए जाने वाले विकास कार्यों के लिए समस्या को चिन्हित करके प्रस्ताव तैयार करें और 1 महीने के अंदर विस्तृत बैठक की जाएगी। जिसमें विकास कार्य का खाका तैयार किया जाएगा। और प्रस्ताव भेजा जाएगा। इस मौके पर पूर्व सभासद गुड्डू राना, राहुल शर्मा सन्यासी, गोमती तिवारी, अनिल कुमार उपाध्याय, इंद्रसेन सिंह मनोज कुमार शर्मा, रामतेज सहित तमाम लोग मौजूद रहे।