अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। रेलवे टीटू कालोनी में बंद पड़े रेलवे क्वाटर्स मंे अचानक लगी आग से अफरा-तफरी मच गयी और सूखे पेड़ों में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया। गनीमत रही कि आंधी के कारण रिहायशी क्षेत्र में आग नहीं फैली। इसी बीच अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गयी। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों ने भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। हादसे में जनहानि न होने पर लोगों ने राहत की सांस ली।
गोविंद नगर स्थित रेलवे टीटू कॉलोनी में बीती रात बंद पड़े रेलवे के मकानों के अंदर पड़े सूखे पेड़ों में उस वक्त भयंकर आग लग गई, जब तेज हवा चल रही थी और देखते ही देखते वहां पर आग की ऊंची लपटें उठने लगी और आते जाते लोगों में अफरा-तफरी मच गयी। इसी बीच लोगों ने आग की सूचना फायर ब्रिगेड को दी और फायर बिग्रेड ने मुस्तैदी दिखाते हुए कुछ ही समय में आग वाली जगह पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। जानकारी लेने पर पता चला कि वहां पर कुछ मांगने वाले गरीब लोग पड़े रहते हैं और कूडा कचरा भी उनके द्वारा फैलाया जाता है, जिसकी वजह से कोई पतंगा वगैरह उड़कर सूखे कूड़े व पेड़ पर लग गया, जिससे आग लग गई। क्षेत्रीय लोगों ने फायर ऑफिसर तेज प्रताप सिंह, सुरेश पाल सिंह समेत दमकल कर्मियों की प्रशंसा की है।