जैन समाज के वहुचर्चित चुनाव

0
215

अवधनामा संवाददाता

डा.अक्षय टडैया रिकार्ड मतों से अध्यक्ष निर्वाचित
आकाश जैन महामंत्री, सनत खजुरिया संयोजक, प्रतिनिधि सभा के 159 सदस्य हुए विजयी

ललितपुर। दिगम्बर जैन पंचायत समिति ललितपुर के वहुचर्चित चुनाव में डा0 अक्षय टडैया अध्यक्ष के लिए अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी से 2141 मतों से विजयी रहे जवकि महामंत्री के लिए आकाष जैन 982 एवं सनत जैन खजुरिया 1897 मतों से विजयी हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार अध्यक्ष पद के लिए डा0 टडैया को 4752 ज्ञानचंद इमलया को 2611 मत प्राप्त हुए। महामंत्री के लिए आकाष जैन को 4154 एवं डा0 संजीव कडंकी को 3172 मत व संयोजक के लिए सनत खजुरिया को 4611 एवं सुरेष जैन बडैरा को 2714 मत मिले। प्रतिनिधि सभा के 159 सदस्यों के लिए विभिन्न वार्डो से सदस्यों का काफी संघर्शपूर्ण मुकावला रहा जिसमें वार्ड सिविल लाइन प्रथम से 8 पद के लिए 13,सिविल लाइन द्वितीय से 15 पद के लिए 28,सिविल लाइन तृतीय से 7 पद के लिए 17, गांधीनगर प्रथम से 13पद के लिए 22, गांधीनगर द्वितीय से 6 पद के लिए 9, आजादपुरा से13 पद के लिए 26,नजाई बाजार से 8 पद के लिए 13,तालाबपुरा प्रथम से 9 पद के लिए 15, तालाबपुरा द्वितीय से 12 पद के लिए 19, सरायपुरा से 5 पद के लिए 7,लक्ष्मीपुरा नदीपुरा से 5पद के लिए 12,वाहुवलिनगर से 14 पद के लिए 33, क्षत्रसालपुरा से 10 पद के लिए 18,कटराबाजार से 9 पद के लिए 16,चौबयाना मउठाना से 6 पद के लिए 12, महावीरपुरा से 4 पद के लिए 7,रावरपुरा सुभाशपुरा से 5 पद के लिए 14, सरदारपुरा से 5 पद के लिए 10,इलाइट से 5 पद के लिए 10 प्रत्याषी प्रतिनिधिसभा के लिए सदस्य चुनाव मैंदान में रहे। दिगम्बर जैन पंचायत समिति के वहुचर्चित चुनाव में 75.31 प्रतिषत मतदान हुआ जिसमें बनाए गए मतदान केन्द्रों पर 9904 मतदाताओं में से 7459 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वर्णी जैन इण्टर कालेज मतदान केन्द्र पर 74.75 प्रतिषत जिसमें 3862 मतदाताओं में से 2887 मतदाता, दिगम्बर जैन नया मंदिर मउठाना मतदान केन्द्र पर 72.18 प्रतिषत जिसमें 1650 में से 1191 मतदाता,जेडी का वाडा मतदान केन्द्र पर 75.72 प्रतिषत जिसमें 2377 में से 1800 मतदाता, वाहुवलिनगर कालौनी में 82.94 प्रतिषत जिसमें 809 में से 671 मतदाताओं, रावरपुरा मतदान केन्द्र पर 75.45 प्रतिषत जिसमें 1206 में से 910 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुबह से ही मतदाताओं की कतारें लगी रही मतदान केन्द्र के वाहर चुनाव में भाग्य अजमा रहे प्रत्याषी और उनके समर्थक अपने अपने पक्ष में मतदाताओं को मतदान करने के लिए अनुरोध करते नजर आए। मतदानकेन्द्र पर वृद्ध मतदाताओं ने व्हील चेयर के माध्यम से पहुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। सुरक्षा की दृश्टि से मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कडे बन्दोवस्त रहे जिसके परिणामस्वरूप मतदान में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना घटित नहीं हो सकी। चुनावी व्यवस्था सम्पन्न कराने में चुनाव अधिकारी अरविन्दजैन अंकुर, सत्येन्द्र जैन गदयाना के अतिरिक्त प्रेक्षक कुषल चंद जैन एडवोकेट, वर्णी जैन इण्टर कालेज के पर्यवेक्षक संतोश जैन वत्सल,नीरज मोदी, वूथ प्रभारी विकास सिंघई, दीपक डोगरा, संजीव टडैया, राहुल जैन,जे0डी0 का वाडा तालाबपुरा केन्द्र पर्यवेक्षक सुधीर चोधरी बूथ प्रभारी जितेन्द्रजैन राजू, सचिन्द्र टडैया, सुनील जैन संचय, मनीश जैन भाबुक,आनंद जैन, संत निवास वाहुवलिनगर पर्यवेक्षक धन्यकुमार जैन एड, बूथ प्रभारी जितेन्द्र वैद्य प्रतीक लोहिया, दिगम्बर जैन नया मंदिर पर्यवेक्षक विजय जैन लागौन बूथ प्रभारी नरेन्द्र जैन कलेक्टेट डा0सुनीलजैन आदिनाथ,अमिकत जैन भौरदा, नगरपालिका इण्टर कालेज रावरपुरा पर्यवेक्षक चन्द्र कुमार लोहिया, केन्द्र प्रभारी इं0 नेमीचंद जैन, रीतेष जैन धीरेन्द्र जैन का योगदान रहा।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर का आर्शीवाद
दिगम्बर जैन पंचायत के प्रतिश्ठा पूर्ण चुनाव में विजयी नवनिर्वाचित अध्यक्ष डा.अक्षय टडैया, महामंत्री आकाष जैन संयोजक सनत खजुरिया एवं प्रतिनिधि सभा के सदस्यों ने आगरा में विराजमान निर्यापक श्रमण मुनि सुधासागर महाराज के आषीर्वाद हेतु रवाना हुए जहां प्रात:काल पहुचकर आषीर्वाद ग्रहण किया और देव षास्त्र गुरू की सेवा के संकल्प को दोहराया। इसके पूर्व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने नगर में विराजमान आचार्य श्री विनम्रसागर महाराज ससंघ का आर्षीवाद ग्रहण किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here