स्मार्टफोन टेबलेट पाकर खिल उठे छात्र छात्राओं के चेहरे

0
80

 

 

अवधनामा संवाददाता

सिरौलीगौसपुर बाराबंकी। सीतादेवी महाविद्यालय पारिजात धाम बरौलिया में छात्र छात्राओं को टेबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया गया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश मंत्री जिला प्रभारी अर्चना मिश्रा विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शरद अवस्थी जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश आदि अतिथियों का विद्यालय निदेशक अभिषेक शुक्ला अभिनव शुक्ला विद्यालय की प्राचार्य डॉ अर्चना त्रिपाठी ने मोमेंटो व अंग वस्त्र भेट कर स्वागत किया। प्रदेश मंत्री अर्चना मिश्रा ने बच्चों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा को लेकर महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। प्रधानमंत्री मोदी व मुख्यमंत्री योगी छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर पूरी तरीके से सजग है। खासकर छात्राओं के शिक्षा को लेकर प्रदेश सरकार नई नई योजनाएं बना रही है। जिससे आगे चलकर के हमारे समाज की बेटियां शिक्षित होकर अपने पैरों पर खड़ी हो सके और समाज को एक नई दिशा दे। उन्होंने कहा कि एक शिक्षित बेटी एक परिवार को शिक्षित बना सकती है। इसी को लेकर प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है।पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने कहा कि आने वाले समय में छात्राओं की शिक्षा को लेकर हमारी सरकार कई अहम कदम उठाने जा रही है। जिससे हर घर की बेटी को शिक्षा का लाभ मिल सके। कोरोना काल में पढ़ाई करने के लिए मोबाइल फोन टैबलेट बहुत ही उपयोगी साबित हुए थे। जिसके बाद सरकार ने पढ़ने वाले बच्चों को स्मार्ट फोन व टैबलेट देने का वादा किया वह वादे पूरे किये जा रहे है। विद्यालय संरक्षक अवधेश शुक्ला ने कहा कि सरकार बच्चों को ऑनलाइन पढ़ने तथा आधुनिकता से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन टैबलेट का वितरण कर रही है। उन्होंने बच्चों से मोबाइल व टैबलेट का सदुपयोग करने की अपील की।स्मार्ट फोन पा कर छात्र छात्राओं के चेहरे खिल उठे। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री सन्दीप गुप्ता जिला उपाध्यक्ष शेखर हरायण मण्डल अध्यक्ष सन्तोष पाण्डेय पंकज शुक्ला अनुरुद्ध अवस्थी नगेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here