गुरुवार को बदला ‘भूल भुलैया 3’ का समीकरण, इतने करोड़ बटोर पाई ‘मंजुलिका’

0
109

कार्तिक आर्यन और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया 3 को समीक्षकों से भले ही मिले-जुले रिव्यू मिले हो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म हर दिन एक अच्छी कमाई कर रही है। वीकेंड के बाद वर्किंग डेज पर भी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म ने काफी समय तक खुद को संभाला लेकिन अब गुरुवार को फिल्म के कलेक्शन में काफी बदलाव हुआ है।

भूल भुलैया 3 के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक बार फिर से बॉक्स ऑफिस पर अपनी धाक जमाने की कोशिश की है। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर रिलीज हुई अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में विद्या बालन 17 साल के बाद ‘मंजुलिका’ के किरदार में वापस लौटीं। 

फिल्म से माधुरी दीक्षित-तृप्ति डिमरी जैसे कई नए सितारे इस सफल फ्रेंचाइजी का हिस्सा बने। भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन-करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) स्टारर फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के साथ टक्कर ली थी। 

पहले दिन सिंघम अगेन ने जहां कार्तिक आर्यन की मूवी से ज्यादा कमाए, वहीं बीतते वक्त के साथ भूल भुलैया 3 ने कॉप यूनिवर्स की इस मूवी को कमाई में पीछे छोड़ दिया। बुधवार को शानदार कमाई करने वाली इस फिल्म का गुरुवार को कैसा हाल रहा और सबको डराने वाली मंजुलिका ने कितने करोड़ की कमाई की, चलिए देखते हैं आंकड़े:

गुरुवार को भूल भुलैया 3 कर पाई इतनी कमाई

वर्किंग डेज पर भूल भुलैया 3 की गाड़ी बॉक्स ऑफिस पर कभी तेज रफ्तार से दौड़ रही है, तो कभी एकदम ही स्लो डाउन हो रही है। रविवार के बाद जहां सोमवार और मंगलवार को फिल्म की कमाई ठीकठाक रही और हॉरर कॉमेडी मूवी ने डेढ़ करोड़ के आसपास की कमाई की, वहीं दूसरी तरफ बुधवार को फिल्म के कलेक्शन में उछाल आया और फिल्म ने सिंगल डे पर 2.25 करोड़ तक का बिजनेस किया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here