नहर की पटरी पर छः माह से हुए अतिक्रमण को नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने हटवाया

0
191

अवधनामा संवाददाता

सिंचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई के दौरान पटरी पर ही रख दिया था कूड़े की ढेर
मथौली बाजार, कुशीनगर। मथौली के नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह ने नगर बीच से गुजरने वाली नहर की जेसीबी मशीन ने साफ सफाई कराया तथा नहर के पटरियों पर लगे कूड़े की ढेर को हटवाया। अध्यक्ष के इस कार्य का सभी लोगों ने सराहना किया।
बता दें कि छः माह पूर्व सिंचाई विभाग द्वारा नहर की सफाई कराकर नहर की मिट्टी व गंदगी पटरियों पर गिराकर फरार हो गया था जिसका जनता जमकर विरोध किया था। इसको देखते हुए मंगलवार को नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह ने जेसीबी मशीन से नहर कि पटरियों पर लगे कूड़े की ढेर को जेसीबी मशीन से हटवाकर आवागमन चालू कराया। ज्ञात हो कि पटरी पर मिट्टी का ढेर लग जाने से आने जाने वाले राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। जिस समय नहर की सफाई कराया गया था उस समय लोगों ने इसकी शिकायत नहर विभाग के उच्च अधिकारियों से मिट्टी को साफ कराने की मांग स्थानीय लोगों ने किया था जिससे लोग नहर की पटरी पकड़ कर आसानी से आ जा सके लेकिन विभाग के लोगों ने इस पर ध्यान नहीं दिया जैसे ही नवनिर्वाचित अध्यक्ष नवरंग सिंह चेयरमैन हुए सबसे पहले नगर पंचायत के ई ओ अंबरीष कुमार सिंह से कहकर तत्काल नहर की पटरी पर पड़ा मिट्टी को साफ कराये। जिससे लोगों का आगमन चलता रहे यहां तक की सफाई करा रहे चेयरमैन ने ट्रैक्टर स्वयं चला कर मट्टी को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाने का कार्य स्वयं किया। इसको देखकर सभी लोग हैरत में पड़ गए थे। इस मौके पर सत्येंद्र सिंह, सीपीएन सिंह, सुधीर कुमार श्रीवास्तव, मनीष सिंह, अजय मल्ल, उमेश साहनी, आदि लोगों मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here