बुजुर्गों ने कहा सफारी भ्रमण हमारे लिए सुनहरे सपने जैसा
इटावा। इटावा सफारी पार्क में अनुभूति कार्यक्रम की शुरुआत 29 जुलाई 2024 में की गई थी।जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण पृष्ठभूमि के परिषदीय स्कूलों के छात्र छात्राओं को सफारी पार्क में निःशुल्क भ्रमण कराना है ताकि बच्चें वन्यजीवों के सरंक्षण के प्रति जागरूक एवं प्रतिस्पर्धी बन सके।सफारी पार्क के निदेशक डॉ.अनिल कुमार पटेल के मार्गदर्शन में गुरुवार को एक विशेष अनुभूति कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें जनपद में शालिनी मेमोरियल संस्थान,लखनऊ द्वारा संचालित सरोज वृद्धाश्रम इटावा के 40 वृद्धजनों को सफारी पार्क का भ्रमण कराया गया।वृद्धजनों में 16 महिलाएं एवं 24 पुरुष शामिल रहे।
आश्रम के सभी वृद्धजनों को सफारी भ्रमण के उपरांत सफारी पार्क के मनन सभागार में सूक्ष्म जलपान के साथ ही सफारी भ्रमण का अनुभव साझा किया गया।सफारी पार्क के उप निदेशक डॉ विनय कुमार सिंह द्वारा वृद्धजनों से संवाद करते हुए उनके अनुभव के बारे में जानकारी प्राप्त की गई।अनुभव साझा करने का दृश्य बेहद प्रेरणा दायक रहा।सभी वृद्धजनों द्वारा उनके जीवन में पहली बार वन्य जीवों को देखने का सौभाग्य प्राप्त हुआ,जिसके लिए उनके द्वारा सफारी प्रबंधन एवं सरोज वृद्धाश्रम का आभार प्रकट किया गया।कार्यक्रम में सफारी के डिप्टी डायरेक्टर विनय कुमार सिंह,क्षेत्रीय वन अधिकारी रुपेश श्रीवास्तव,बायोलॉजिस्ट बी एन सिंह,शिक्षा अधिकारी कार्तिक द्विवेदी सहित सरोज वृद्धाश्रम के प्रोग्राम कॉर्डिनेटर डॉ आशीष त्रिपाठी एवं उनका अन्य स्टाफ भी उपस्थित रहा।





