अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर :जिला निर्वाचन अधिकारी राहुल पाण्डेय द्वारा आगामी मतदान दिवस दिनांक 20 मई, 2024 को सकुशल शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष तरीके से कराये जाने हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति सुमेरपुर में जाकर व्यवस्थाओं को देखा गया। कृषि उत्पादन मण्डी समिति भरूवा सुमेरपुर से 228-हमीरपुर एवं 229-राठ (अ0जा0) विधानसभावार मतदान हेतु पोलिंग पार्टियों की रवानगी मशीनों की जाती है। तथा मतदान उपरान्त पोल्ड ई0वी0एम0/वी0वी0पैट को कृषि उत्पादन मण्डी समिति भरूवा सुमेरपुर में विधानसभावार 228-विधानसभा हमीरपुर एवं 229-राठ (अ0जा0) मशीनों को स्ट्रांग रूम में जमा किया जाता है वही पर मतों की गणना भी होगी। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा स्ट्रांग रूम तथा व्यवस्थाओं को देखा गया तथा मा0 भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशन के क्रम में ही कमीशनिग किये जाने हेतु 228-विधानसभा हमीरपुर एवं 229-राठ (अ0जा0) के ए0आर0ओ0 को निर्देशित किया गया।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) एवं अपर जिलाधिकारी (नमामि गंगे) हमीरपुर तथा विधानसभा 228-हमीरपुर एवं 229-राठ (अ0जा0) के ए0आर0ओ0 तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।