जिलाधिकारी ने कहा सभी सरकारी कर्मियों का कराये वैक्सीनेशन

0
65

 

 

The District Magistrate said that all government employees should be vaccinated

 

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर (Lalitpur)। जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कोविड 19 कोर कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट पार्क में आयोजित की गई। बैठक में सर्वप्रथम विगत 24 घंटे के कोविड परिणामों पर चर्चा हुई। कोविड टीकाकरण के संबंध में बताया गया कि शनिवार को कुल 2732 लोगों ने वैक्सीन लगवाई हैं, जिनमे 18-44 आयु वर्ग के 1814 तथा 45+आयु वर्ग के 918 व्यक्ति शामिल हैं। इसके साथ ही यह बात भी संज्ञान में आई कि सभी विभागों में शत-प्रतिशत कर्मचारियों ने टीकाकरण नहीं कराया है। इस पर जिलाधिकारी ने नारजगी जाहिर करते हुए निर्देश दिए कि सभी विभागों के 18+व 45+ अधिकारी/कर्मचारियों की सूची तैयार कर वैक्सीनेशन कराना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी अपने क्षेत्र में कम से कम 7 दिन टीकाकरण की कार्ययोजना बनाकर अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। सभी उप जिलाधिकारी एवं खण्ड विकास अधिकारी से सामंजस्य बनाये रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यदि कोटेदार अपना व अपने परिवारीजनों का वैक्सीनेशन नहीं कराते हैं तो उनके कोटा निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाए। कोविड अस्पतालों की समीक्षा में जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों को समय पर भोजन, पानी व दवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने निगरानी समितियों की समीक्षा में निर्देश दिये कि ग्रामों में अभी भी लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इसके लिए निगरानी समितियां वैक्सीन लगवा चुके ग्रामीणों को साथ लेकर ग्राम में जागरूकता फैलाएं। सफाई एवं सैनेटाइजेशन की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जनपद में प्रत्येक शनिवार एवं रविवार को शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष सफाई अभियान चलाएं तथा नियमित रूप से ब्लीचिंग एवं चूने के पाउडर का छिड़काव एवं फॉगिंग का कार्य कराया जाये। बैठक में सीडीओ, एडीएम नमामि गंगे, एडीएम वि./रा., एडीएम न्यायिक, डीएफओ, सीएमओ, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ सहित सम्बन्धित अधिकारी एवं चिकित्सा विभाग के अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।


Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here