हरदोई विवेकानंद सभागार में जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में सीएम डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि आईजीआरएस के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में ई श्रेणी आने पर सम्बंधित की जवाबदेही तय की जाये। नगर पालिका हरदोई में शिकायत निस्तारण में लापरवाही व बैठक में अनुपस्थिति को लेकर उन्होंने नाराजगी जताई तथा शासन को रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए। उन्होंने समाज कल्याण व पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग को पूर्व दशम छात्रवृत्ति योजना में ख़राब श्रेणी को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए जल्द सुधार करने के निर्देश दिए। विद्यालयों से इस सम्बन्ध में निरंतर संवाद किया जाये। विद्यालयों के प्रधानाचार्याे द्वारा लापरवाही किये जाने पर उनकी जवाबदेही तय की जाये। धारा 34 व 116 के मामलों के निस्तारण में लापरवाही करने वाले अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरूरानी, अपर जिलाधिकारी प्रियंका सिंह व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने की डैशबोर्ड की प्रगति की समीक्षा
Also read