Thursday, August 7, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurपांच अगस्त से प्रारंभ होने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की...

पांच अगस्त से प्रारंभ होने वाली प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

 

The District Magistrate reviewed the preparations for the Pradhan Mantri Garib Kalyan Anna Yojana starting from August 5

अवधनामा संवाददाता (अजय श्रीवास्तव)

ललितपुर (Lalitpur)। मुख्यमंत्री द्वारा वीडियो कान्फ्रेंसिंग में दिये गये निर्देशों के अनुपालन में 05 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत निशुल्क खाद्यान्न वितरण के सम्बन्ध में अन्न महोत्सव के सफल आयोजन हेतु जिलाधिकारी अन्नावि दिनेशकुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजनान्तर्गत प्रत्येक लाभार्थी को नि:शुल्क खाद्यान्न उपलब्ध कराये जाने हेतु तैयारियों की समीक्षा की गई, जिसमे बताया गया कि 05 अगस्त को अन्न महोत्सव के अंतर्गत प्रत्येक उचित दर की दुकान पर 100 लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में सूचना विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराए गए बैग में खाद्यान्न का वितरण किया जाएगा। साथ ही सभी कोटे की दुकानों पर प्रधानमंत्री से कार्यक्रम के प्रसारण की व्यवस्था भी की जाएगी। प्रसारण के दौरान प्रधानमंत्री 10 जिलों के 2-2 लाभार्थियों से वर्चुअल सम्वाद किया जाएगा। इस कार्य में सचिव, रोजगार सेवक, आशा एवं आंगनवाडी कार्यकत्रियों की सहायता ली जाएगी। इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि कर्यक्रम की सफलता हेतु समस्त 528 उचित दर की दुकानों पर नोडल अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। गोवंश आश्रय स्थल की समीक्षा मैं बताया गया कि गोवंश आश्रय स्थलों में संरक्षित गौवंशों के भरण पोषण एवं उनके प्रबंधन की व्यवस्था की जा रही है, साथ ही पर्याप्त मात्रा में भूसा एवं चोकर भी उपलब्ध कराया जा रहा है। आजादी का अमृत महोत्सव के आयोजन के सम्बन्ध में बताया गया कि शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए दिशा निर्देश के अनुसार कार्रवाई की जा रही है। आई.जी.आर.एस.पोर्टल, तहसील दिवस/थाना दिवस के निस्तारण की समीक्षा में निर्देश दिए गए थे सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। एल्डर हेल्प लाईन (नम्बर-14567) द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के सम्बन्ध में प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अपेक्षित कार्यवाही की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि एल्डर हेल्प लाईन (नम्बर-14567) वरिष्ठ नागरिकों की शिकायतों के निस्तारण हेतु जारी किया गया है, इस नंबर का विभिन्न प्रचार माध्यमों से व्यापक प्रचार प्रसार करें, साथ ही प्राप्त शिकायतों पर तत्परता से कार्रवाई करें। महिला अपराध के सम्बन्ध में मिशन शक्ति कार्यक्रम की समीक्षा निर्देश दिए गये कि महिला अपराध संबंधित शिकायतों पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई करें। वर्षा से जल भराव एवं बाढ से निपटने के उपाय की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि जलभराव बाढ़ से निपटने के लिए सभी संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार रहें बचाव एवं राहत कार्य के लिए भी व्यापक इंतजाम सुनिश्चित कर लें। स्वच्छता, सेनेटाईजेशन के सम्बन्ध में नगरीय एवं ग्रामीण कार्यों की समीक्षा में नगर पालिका एवं पंचायत राज विभाग को निर्देश दिए कि गली-मोहल्लों में ब्लीचिंग/कीटाणुनाशक का छिड़काव व सैनेटाइजेशन कराते रहें। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें, इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही ना की जाए। कोविड-19 मामलों एवं निगरानी समितियों की आई.सी.सी.सी. द्वारा की जा रही निगरानी की समीक्षा की। निर्देश दिए गए कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित किया जाए, कोविड अस्पतालों में सफाई का विशेष ध्यान रखा जाए, मरीजों को मास्क, सेनेटाइजर व सोशल डिस्टनसिंग के बारे में जागरूक किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में निगरानी समितियां भ्रमण कर संदिग्ध रोगियों/सर्दी, बुखार, खांसी वाले मरीजों की की पहचान कर सूची बनाये, साथ ही उनकी जांच भी कराएं। वृक्षारोपण की समीक्षा में निर्देश दिए गए कि वृक्षारोपण हेतु सभी विभगों को लक्ष्य आवंटित कर दिए गए हैं, सभी विभाग आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष निर्धारित समय सीमा में वृक्षारोपण कराना सुनिश्चित करें। बैठक में पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार, सीडीओ अनिल कुमार पांडेय, एडीएम अनिल कुमार मिश्र, सीएमओ जीपी शुक्ला, उप जिलाधिकारी सदर केके सिंह, बीएसए रामप्रवेश सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular