हमीरपुर। कलेक्ट्रेट स्थित डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में जिलाधिकारी घनश्याम मीना ने जनपद के सभी सहकारी समितियों एवं निजी खाद केन्द्रों पर डीएपी व यूरिया की उपलब्धता एवं वितरण की समीक्षा बैठक की।
बैठक में जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में 10,671 मीट्रिक टन यूरिया और 4,599 मीट्रिक टन डीएपी प्राप्त हुई है, जिसमें से 5,208 मीट्रिक टन यूरिया और 2,927 मीट्रिक टन डीएपी का वितरण हो चुका है। वर्तमान में सभी केन्द्रों पर 5,463 मीट्रिक टन यूरिया और 1,672 मीट्रिक टन डीएपी शेष है।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि प्रत्येक खाद केन्द्र पर रेट और स्टॉक की जानकारी प्रतिदिन बोर्ड पर प्रदर्शित की जाए, किसानों से खतौनी लेकर फसल और जोत के अनुसार खाद वितरित हो, तथा नैनो डीएपी जबरन टैग न की जाए। यदि केन्द्र बंद है तो कारण बोर्ड पर लिखा जाए। उन्होंने नकली खाद निर्माण, ओवररेटिंग और कालाबाजारी पर सख्त चेतावनी दी।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी और एआर कॉपरेटिव को खाद वितरण व्यवस्था में लापरवाही पर स्पष्टीकरण देने के निर्देश भी दिए। बैठक में जिला कृषि अधिकारी डॉ. हरिशंकर, एआर कॉपरेटिव रमाकांत दुबे, जिला प्रबंधक पीसीएफ शरद यादव सहित बी-पैक्स सचिव और उर्वरक बिक्री केन्द्र प्रभारी मौजूद रहे।