मध्यान्ह भोजन में बच्चों को फल, दूध का अनिवार्य रूप से हो वितरण, इसके लिए वितरण के जीपीएस लोकेशन फोटो उपलब्ध करायें
कार्यों में लापरवाही व डाटा मिसमैच होने पर एमआईएस मैनेजर व जिला समन्वय का स्पष्टीकरण तलब
विकासखण्ड बार व जखौरा के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की कम उपस्थिति पर दोनों बीईओ का स्पष्टीकरण तलब
बैठक में अनुपस्थित रहने पर व बिना बताये जिला मुख्यालय छोड़ने पर जिला विपणन अधिकारी का स्पष्टीकरण तलब
ललितपुर। जिलाधिकारी सत्य प्रकाश ने जनपद में परिषदीय विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था और अधिक बेहतर बनाने व शिक्षा में गुणात्मक सुधार लाने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग के विभिन्न कार्यों व योजनाओं की गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी कार्यों की एक-एक कर गहनता से समीक्षा की, मध्यान्ह भोजन योजनान्तर्गत निर्धारित मेन्यू के अनुसार दिये जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि बच्चों को अच्छा व स्वादिष्ट भोजन वितरण में कोई कोताही न बरती जाए, इसके साथ ही निर्धारित दिवसों में फल व दूध वितरण किये जाने होते हैं, जिसके लिए दूध व फल वितरण की जीपीएस लोकेशन के साथ फोटो उपलब्ध कराये जाएं और निरीक्षण के दौरान इसका विशेष ध्यान दिया जाए।
उन्होंने जिला, तहसील व ब्लॉक स्तर पर गठित टास्क फोर्स समिति के अधिकारियों द्वारा प्रेरणा पोर्टल पर माहवार दिये गए लक्ष्य के सापेक्ष विद्यालयों के निरीक्षण को शत-प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश दिए। इसमें लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर कार्यवाही की जाएगी। कार्यों में लापरवाही एवं ऑनलाइन व ऑफलाइन डाटा में अंतर पाये जाने पर जिलाधिकारी के द्वारा एमआईएस मैनेजर व जिला समन्वय को चेतावनी देते हुए स्पष्टीकरण तलब किया। विकासखण्ड बार व जखौरा के परिषदीय विद्यालयों में अध्यापकों की कम उपस्थिति पाये जाने पर खण्ड शिक्षा अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब किया। इसके साथ ही बैठक में अनुपस्थित रहने पर व बिना बताये जिला मुख्यालय छोड़ने पर जिला विपणन अधिकारी का स्पष्टीकरण भी तलब किया।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा विभाग के सभी अनुदेशक व शिक्षा मित्रों का मानदेय माह की 7 तारीख से पूर्व भुगतान किये जाने हेतु जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये। इसी प्रकार मध्यान्ह भोजन बनाने वाली रसोइयों के भुगतान पर जोर देते हुए कहा कि बजट की उपलब्धता के आधार पर प्रत्येक माहवार समय से भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बीएसए को 19 पैरामीटर पर जनपद के सभी विद्यालयों को आच्छादित कराने के निर्देश दिये। खाद्यान्न उठान की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कोटेदार से खाद्यान्न प्राप्त करने हेतु अधिकारियों की समिति गठित करते हुए निर्देश दिये कि कोटेदार से कितना खाद्यान्न उठाया गया है, उठान का प्रमाण पत्र व उपभोग प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें।
जर्जर विद्यालयों के ध्वस्तीकरण के लिए लोक निर्माण विभाग के एई को निर्देश दिये कि नियमानुसार ध्वस्तीकरण कार्य शीघ्रता से करें, ताकि जनपद के बच्चों के लिए नये विद्यालय बनाये जा सकें। उन्होंने परिषदीय विद्यालयों के ऊपर से हाईटेंशन लाइन शिफ्टिंग को गंभीरता से लेते हुए अधिशासी अभियंता विद्युत को कड़े निर्देश दिये कि शिफ्टिंग की धनराशि शिक्षा विभाग द्वारा देने के बाद भी अभी तक लाइन शिफ्ट न होने पर एमडी विद्युत को उनकी तरफ से पत्राचार करने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी शेषनाथ चौहान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ इम्तियाज अहमद, जिला विकास अधिकारी अतिरंजन सिंह, पीडी डीआरडीए दीपक यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक ओम प्रकाश सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रणवीर सिंह, साई ज्योति संस्थान से अजय श्रीवास्तव, जिला सूचना अधिकारी डीएस दयाल सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।





