जिलाधिकारी ने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की जांच करने के निर्देश दिए

0
20

संभल .. शुक्रवार को  जिलाधिकारी ने मंदिर का निरीक्षण किया जहॉ मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे का मामला प्रकाश मे आया जिलाधिकारी डॉक्टर राजेन्द्र पेंसिया ने उपजिलाधिकारी को जांच के आदेश दिये है संभल जनपद में 68 तीर्थ और 19 धर्म कूपो के साथ साथ ऐतिहासिक धरोहरो को कब्जा मुक्त कराये जाने का जिलाधिकारी लगतार  प्रयासरत है  सदर कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला तिवारी सराय मे स्थित मंदिर की भूमि पर अवैध अतिक्रमण और कब्जा होने की शिकायत पर  निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान पुलिसअधीक्षक   कृष्ण कुमार  उपजिलाधिकारी वंदना मिश्रा समेत पुलिस फोर्स मौजूद रहे

जिलाधिकारी ने मंदिर की भूमि पर अवैध कब्जे की जांच करने के लिए उपजिलाधिकारी को निर्देशित किया है  जिसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी  संभल 68 तीर्थ व 19 धर्म कूपो पौराणिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है जिनका अपना अलग इतिहास है जिनका सौंदर्य करण कराये जाने के साथ साथ संभल के ऐतिहासिक धरोहरो  को भी संवारने के लिए तैयार की जा रही है ऐतिहसिक धरोहरो के आसपास अवैध कब्जा हटवाया जा रहा है  जिससे उनका सौंदर्य करण किया जा सकेl.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here