महराजगंज। जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में कर करेत्तर, राजस्व संग्रह एवं प्रर्वतन कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की गयी। जिसमें जिलाधिकारी ने आबकारी, व्यापार, परिवहन, जीएसटी एवं अलौह खनन वसूली में प्रगति की जानकारी लेते हुए लक्ष्य के सापेक्ष कर एवं राजस्व प्राप्ति को बढ़ाने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने कहा कि सीएम डैशबोर्ड पर सी, डी व ई ग्रेड कदापि स्वीकार्य नहीं है। जिन परियोजनाओं में प्रदर्शन अपेक्षित नही है, उनमें सुधार हेतु जिम्मेदार तत्काल कदम उठाएं।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में अवशेष आवासों को पूर्ण करते हुए जियो टैगिंग का निर्देश दिया। उन्होंने डिजी शक्ति योजना के तहत स्मार्ट फोन और टैबलेट का वितरण समय सारिणी बनाकर जल्द से जल्द पूर्ण करवाने का निर्देश दिया। आबकारी अधिकारी को आबकारी राजस्व बढ़ाने हेतु निर्देशित किया। मंडी आय में अपेक्षित प्रगति न होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते समस्त मंडी निरीक्षकों को मंडी आय बढ़ाने हेतु कड़ा निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए सभी उपजिलाधिकारियों को धारा 24 और धारा 116 के 01 वर्ष से पुराने मामलों की सुनवाई करते शत–प्रतिशत निस्तारण का निर्देश दिया। उन्होंने निचलौल और नौतनवा में इस संदर्भ में किए गए कार्य पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी तहसीलदारों को भी 01, 03 और 05 वर्ष से अधिक पुराने लंबित वादों को गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारित करते हुए शून्य करने का निर्देश दिया। बैठक में अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, समस्त एसडीएम, एसओसी परमानन्द श्रीवास्तव, जिला आबकारी अधिकारी अतुल द्विवेदी, डीसी उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी मनोज कुमार सभी तहसीलदार एवं राजस्व कार्मिक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read