जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी

0
32

मुख्य चिकित्साधीक्षक को सभी डाक्टर, स्टाफ नर्स की ड्यूटी का रोस्टर चस्पा करने के दिए निर्देश

महोबा । जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने मंगलवार को जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। डीएम ने निरीक्षण दौरान जिला चिकित्सालय में आकस्मिक वार्ड, जनरल वार्ड, एनआरसी वार्ड, ओपीडी, पैथोलॉजी लैब एवं औषधि वितरण कक्ष का निरीक्षण किया। निरीक्षण के में उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से उनको मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधााओं के संबंध में जानकारी लेते हुए चिकित्सकों को अस्पताल में भर्ती मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित रहने वाले चिकित्सकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए साथ ही चिकित्सकों का उपस्थिति रजिस्टर चेक करने के भी निर्देश दिए। डीएम ने इमरजेंसी वार्ड में वृद्ध मरीजों के लिए बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने के साथ जिला अस्पताल में आने वाले सभी मरीजों को आवश्यक दवाएं अस्पताल से ही उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने औषधि वितरण कक्ष में दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली।

जिलाधिकारी ने जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्साधीक्षक को निर्देश देते हुए कहा कि प्रतिदिन 11 बजे तक सभी चिकित्सकों की अटेंडेंस को वेरीफाई करते हुए सभी चिकित्सक अस्पताल में समय से उपस्थित रहना सुनिश्चित करें। मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी जाए और सभी डॉक्टर व स्टाफ नर्स की ड्यूटी का रोस्टर बनाकर अस्पताल में चप्सा किया जाए। जिससे मरीज किसी भी समस्या की स्थिति में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर से संपर्क कर सके। जिलाधिकारी ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए। उन्होने कहा कि सफाई व्यवस्था में लापरवाही करने वाले सफाई कर्मियों पर कार्रवाई की जाए। निरीक्षण दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 आशाराम सहित अन्य अधिकारी और चिकित्सक मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here