छात्र छात्राओं से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा का लाभ उठाने की अपील की
महोबा । वीर भूमि राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए सरकार द्वारा संचालित योजनाओं निःशुल्क अभ्युदय कोचिंग क्लासेस और लाइब्रेरी का बुधवार को जिलाधिकारी गजल भारद्वाज ने औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। साथ ही तैयारियों की व्यवस्थाओं को भी देखा। उपस्थित विद्यार्थियों से सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाने की अपील की।
जिलाधिकारी आज राजकीय वीर भूमि महाविद्यालय पहुंची, जहां पर उन्होने प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों को जाना इसके बाद उन्होने छात्र छात्राओं से प्राप्त सुविधाओं की जानकारी भी ली, और उन्हे मार्गदर्शन भी किया। जिससे छात्र छात्राएं प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो कर सफलता हासिंल करें। साथ ही डीएम ने सरकार द्वारा कोचिंग और लाइब्रेरी की कराई गई व्यवस्था का भी लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी को अपने बीच पाकर प्रतियोगी छात्र छात्राएं भी खासा गदगद दिखाई दिए, और उनका उत्साह भी बढ गया।