विसर्जन स्थलों मे समस्त सुरक्षात्मक प्रबंधों का निरीक्षण कर संबंधित को दिए निर्देश
महोबा। जिलाधिकारी गजल भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक प्रबल प्रताप ने संयुक्त रुप से दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने के उद्देश्य से सदर कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत विसर्जन के लिए चिन्हित विभिन्न स्थलो का भौतिक सत्यापन किया गया साथ ही विसर्जन स्थलों मे समस्त सुरक्षात्मक प्रबंधों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश दिए। । डीएम एसपी ने पुराने रामलीला मैदान का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी दुर्गा पूजा समिति के सदस्यों के साथ संवाद बनाए रखते हुए मूर्ति विसर्जन की प्रक्रिया को जल्द शुरु करा दिया जाये। अधिकारियों ने दुर्गा प्रतिमाओं के सकुशल विसर्जन के लिए पुलिस प्रशासन चिन्हित स्थानों पर ही प्रतिमाओं का विसर्जन कराने और सुरक्षा के दृष्टिगत इस बात का विशेष ध्यान रखा जाये कि प्रतिमा विसर्जन के लिए किसी को भी गहरे पानी में जाने न जाने के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के लिए मालवाहक वाहनों यथा ट्रैक्टर ट्रॉली, पिकअप, लोडर इत्यादि में यात्रा न करें, ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है।
डीएम एसपी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि सभी विसर्जन स्थलों में प्रकाश की उत्तम व्यवस्था करा दी जाये, जिससे किसी भी प्रकार के व्यवधान की स्थिति न उत्पन्न हो सके व चिन्हित लोगों को ही मूर्ति विसर्जन प्रक्रिया में जाने दिया जाये। अधिकारियों ने मूर्ति विसर्जन चिन्हित स्थानों पर 02 अक्टूबर से पहले बेरीकेटिंग लगाए जाने के निर्देश दिए इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व कुंवर पंकज, अपर पुलिस अधीक्षक वंदना सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।