जिलाधिकारी ने अपने कार्यालय में जन समस्याओं को सुनकर दिए निस्तारण के आदेश–

0
181

अवधनामा संवाददाता

सुलतानपुर। शासन से प्राप्त निर्देशानुसार जिलाधिकारी रवीश गुप्ता ने कलेक्ट्रेट स्थित अपने कक्ष में आये जन सामान्य की कोविड -19a की टेस्टिंग कराने के पश्चात सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराते हुए जन सामान्य की समस्याओं/शिकायतों को गम्भीरता पूर्वक सुनकर उसका समय से निस्तारण हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने जनता दर्शन में प्राप्त प्रार्थना पत्रो को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण हेतु प्रेषण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये। उन्होंने निर्देशित किया कि संबंधित अधिकारी प्राप्त शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करना सुनिश्चित करें, ताकि लोगों का ज्यादा से ज्यादा भला हो सके। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) मनोज कुमार पाण्डेय व एसडीएम सदर सी0पी0 पाठक सहित आये जन सामान्य उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here