दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने निकाला मुख्य राजस्व अधिकारी के विरोध में जुलूस

0
319

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के परिसर में संयुक्त संघर्ष समिति, आजमगढ़ के प्रस्ताव के क्रम में दूसरे दिन धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य राजस्व अधिकारी अधिसाकारी के मनमाने कार्यों व अमर्यादित व्यवहार व भ्रष्टाचार का विरोध किया गया है तथा शासन से मांग की गयी कि अतिशीघ्र उनका स्थानान्तरण इस जनपद से किया जाय। जनपद के राजस्व न्यायालयों के भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाया जाय व कानून के अनुसार वादों की सुनवाई व निस्तारण किया जाय, ताकि गरीब वादकारियों को न्याय मिल सके। धरना की अध्यक्षता दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के अध्यक्ष श्री महेन्द्र प्रताप सिंह एड0 ने किया, संचालन संघ के मंत्री श्री अजय कुमार सिंह एड0 ने किया। धरने पर संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र सिंह एड0 मौजूद रहे। इसके अलावा श्री देवकरन सिंह एड0, श्री जफर इकबाल एड0, श्री बेचू सिंह एड0, श्री अरविन्द पाठक एड0, श्री लौटूराम मौर्य एड०, श्री आर०पी० राय एड0, श्री मुम्ताजुज्जमा एड0, श्री बृजेश यादव एड0, श्री रणविजय यादव एड0 श्री जयप्रकाश यादव एड0, श्री दयाशंकर पटेल एड0 श्री भूपेन्द्र सिंह एड०. श्री रामजी अस्थाना एड0, श्री दीपक श्रीवास्तव एड० आदि मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here