दिनांक 06 अक्टूबर 2020 से की जायेगी पदयात्रा लखनऊ।
जन समस्याओ के लेकर आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा दिये गया ज्ञापन जिलाधिकारी द्वारा मा0 मुख्यमंत्री को प्रेषित किया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई जिससे दुखी होकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। जन समस्याओ को लेकर मांग पूरी कराई जाये। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष/पूर्व प्रत्याशी बिसवा रामलखन गौतम ने किया तथा संचालन मण्डल सचिव सियाराम भार्गव ने किया तथा शिवकुमार गौतम राष्ट्रीय किसान परिषद के अध्यक्ष, गजराज गौतम राष्ट्रीय भारत विश्व विकास के अध्यक्ष, महिला प्रकोष्ठ के अध्यक्ष शिवदेवी, सुमन देवी पूर्व प्रत्याशी हरगाव तथा रामदेवी, शिवकुमार शिवप्यारी, बच्चू लाल, उदल, पप्पू,, जीतू भारतीय, सुरेश कुमार राजवंशी तहसील अध्यक्ष लहरपुर एवं समस्त कार्यकर्तागण एक स्वर में कहा कि यदि मेरी मांग पूरी नही की जाती है। दिनांक 30.09.2020 अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है है आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी द्वारा आज पांचवे दिन धरना जारी रहा परन्तु पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन पीडितो की समस्या का समाधान नही करने आये इसकी समस्त जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। कार्यवाही न होने पर दिनांक 06 तरीख को समय 10 बजे तक कार्यवाही नही होती तो अगर कोई प्रशासनिक अधिकारी धरना स्थल पर नही आया तो कार्यकर्ताओं द्वारा लखनऊ पदयात्रा की जायेगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। इस मौकेे पर अमर नाथ, राधेश्याम, संजय, नीरज, देवकी, चेतराम, रामहेत, पप्पू, राकेश गौतम, राजू भारतीय, आदि तमाम लोग मौजदू रहें।
आल इण्डिया पिछडा जन समाज पार्टी के द्वारा चला रहा धरना आज छठे दिन भी जारी रहा।
Also read