3 सूत्री मांगों को लेकर भारतीय चमार महासभा का प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी से मिला–

0
348

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर । भारतीय चमार महासभा का प्रतिनिधि मंडल सोमवार को 3 सूत्री मांगों को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा, संगठन द्वारा जिलाधिकारी जसजीत कौर को 3 सूत्री ज्ञापन सौंपा
संगठन द्वारा मांग की गई कि ग्राम पंचायत कतकौली, तहसील सदर के मौजूदा लेखपाल सुभाष पाण्डेय का स्थानान्तरण किसी अन्य ग्राम पंचायत में करने की कृपा की जाये।ग्राम पंचायत दखिनवारा वि०ख० कूरेभार, तहसील सदर जनपद सुलतानपुर के कोटेदार द्वारा अन्त्योदय व पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को ग्राम पंचायत के कोटेदार रामरूप द्वारा फरवरी 2023 माह का राशन सैकड़ों कार्डधारकों को राशन नहीं दिया गया था इस सम्बन्ध जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी कोटेदार द्वारा लगातार कार्डधारको को धमकाया जा रहा है कि शिकायत करके क्या उखाड़ लिए। पीड़िता वादिनी रूखसाना द्वारा मेरे राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री विजय राणा चमार को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार किया था, जिस पर राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा आयुक्त अयोध्या मण्डल से मुलाकात कर अपर उपजिलाधिकारी सदर (श्रीमती कहकशा अंजुम) के द्वारा किए गये आदेश के मण्डलायुक्त अयोध्या मण्डल से जांच की मांग किया था जिसका पत्रांक संख्या- आर0आई0ओ0नं0-2298 / 25.03.2023 है संगठन ने त्वरित कारवाही की मांग करते हुए कहा कि आपके द्वारा उक्त पत्र पर आज तक कोई प्रभावी जाँच की कार्यवाही नही की गई है। संगठन ने प्रकरण पर त्वरित जाँच करवाते हुये सम्बन्धित के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की ।
सुल्तानपुर से जिलाधिकारी जसजीत कौर ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी, इस मौके पर भारतीय चमार महासभा जिला प्रभारी तारकेश कोरी, ध्रुव कुमार विश्वकर्मा, प्रदेश प्रवक्ता एडवोकेट तिलकधारी, जिला मीडिया प्रभारी शुभम गौतम, मंडल मीडिया प्रभारी अनिल कुमार उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here