स्टोर रूम में रखा सिलिडर फटा, मकान की छत उड़ी

0
181

The cylinder kept in the store room cracked, the roof of the house blew up

सम्भल(Sambhal) कोतवाली क्षेत्र गांव गुमथल में शुक्रवार को स्टोर रूम में रखा सिलिडर अचानक तेज आवाज के साथ फट गया। सिलिडर फटने से पहले उसमें आग लगी थी। आग कैसे लगी ? इसका कारण पता नहीं चल सका है। सिलिडर फटने से जहां बराबर में खड़ी एक बाइक, साइकिल, घरेलू सामन जल गया तो मकान की छत उड़ गई। धमाके से आसपास के लोगों में खलबली मच गई। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

गांव गुमथल निवासी प्रवेश गुप्ता (Pravesh Gupta) पत्नी स्व. प्रेमशंकर गुप्ता घर के पास ही किराना की दुकान चलातीं हैं। उन्होंने शुक्रवार की सुबह रसोई गैस सिलिडर मंगाया था, जिसे स्टोर रूम में रख दिया। उसी में किराना की दुकान का सामान और एक बाइक खड़ी थी। दोपहर करीब तीन बजे प्रवेश स्टोर रूम के बराबर वाले कमरे में सो रही थीं। बच्चे दुकान पर थे। उसी समय अचानक सिलिडर में किसी तरह आग लग गई। यह देख आसपास के लोगों ने प्रवेश गप्ता को जानकारी दी। जब तक परिजन इकट्ठा होकर पहुंचते तेज आवाज के साथ सिलिडर फट गया। धमाके की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके की तरफ दौड़ पड़े।

उधर, तेज आवाज से दूसरे कमरे में सो रहीं प्रवेश गुप्ता की भी आंख खुल गई। उन्होंने छत के रास्ते पड़ोसी के घर में कूद कर जान बचाई। सिलिडर फटने से स्टोर रूम की छत उड़ गई। मकान की दीवारों में दरार आ गई। सिलिडर फटने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया था। मुहल्ले वालों ने सबमर्सिबल चला कर आग पर काबू पाने का प्रयास किया। दमकल भी पहुंच गई। दमकल ने पानी की बौछार छोड़ कर आग पर काबू पा लिया, मगर तब तक सबकुछ खाक हो गया। इस दौरान करीब एक घंटे तक अफरातफरी मची रही। पीड़ित ने बताया कि स्टोर रूम में रखी बाइक, एक साइकिल, 20 पेटी कोल्डड्रिक्स, दुकान का अन्य सामान समेत लगभग ढाई लाख का नुकसान हुआ है। सीएफओ प्रताप सिंह (Pratap singh) ने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर गया था। सिलिडर फटा है, मगर आग के कारणों का पता नहीं चला। रहस्य बनी सिलिंडर में लगी आग

शुक्रवार को सुबह ही सिलिडर घर आया था। इसी बीच उसे स्टोर रूम में रख दिया, लेकिन यह किसी चेक नहीं किया कि गैस रिसाव हो रही है। पीड़ित परिवार को सबसे ज्यादा यह बात परेशान कर रही है कि आग कैसे लगी? जिस घर में सिलिडर रखा था वहां पर बिजली भी नहीं थी।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here