‘गुनहगारों को मिले ऐसी सजा..,’ आतंकियों के खिलाफ एक्शन पर राहुल ने दिया सरकार को समर्थन का भरोसा

0
26

पहलगाम हमले को लेकर एक बार फिर राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार आतंकियों के खिलाफ जो भी कार्रवाई करेगी वह उसका समर्थन करेंगे। वहीं खरगे ने सुरक्षा चूक पर सवाल उठाए हैं। हालांकि पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई में सरकार के साथ खड़े रहने की बात कही है। कांग्रेस ने पाकिस्तान की आर्थिक मदद रोकने की भी मांग की।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद जवाबी कार्रवाई की देश में उठ रही आवाज के बीच मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस भी इस मुद्दे पर पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की लगातार पैरोकारी कर रही है।

कांग्रेस का शीर्ष नेतृत्व लगभग रोजाना पहलगाम हमले का जवाब देने के लिए केंद्र सरकार को पूरा समर्थन देने की प्रतिबद्धता दोहराते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहा है।

शहीद नौसेना अधिकारी के परिवार से मिले राहुल गांधी

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पहलगाम हमले में शहीद नौसेना अधिकारी विनय नरवाल के परिवार से मुलाकात के बाद एक्स पर पोस्ट में कहा कि पूरा देश शहीदों के परिवारों के साथ खड़ा है। सरकार को विपक्ष का पूरा समर्थन है। गुनहगारों को ऐसी स•ाा मिले कि कोई हिन्दुस्तान की ओर आंख उठाने की जुर्रत न करे।राहुल गांधी ने यह भी कहा कि पहलगाम के पीड़ित परिवारों के साथ ही पूरा देश आज इंसाफ का इंतजार कर रहा है।

शहीद नरवाल के परिजनों से मंगलवार को करनाल जाकर मुलाकात करने के बाद इस पोस्ट में राहुल ने कहा कि शहीद विनय नरवाल के शोकाकुल परिवार से मिलकर उनका दुख बांटा, उन्हें सांत्वना दी। साथ ही इस दुखद समय में भी नरवाल के परिवार की दृढ़ता को सलाम करते हुए कहा कि अपार दुख में भी उनका हौसला और साहस देश के लिए एक संदेश है कि हमें एकजुट रहना है।

खरगे ने उठाया पहलगाम में हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी मंगलवार को रांची की रैली में पहलगाम में हुई सुरक्षा चूक का मुद्दा तो जरूर उठाया मगर यह भी दोहराया कि पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी कार्रवाई के लिए केंद्र के साथ कांग्रेस खड़ी है क्योंकि देश हित सर्वोच्च है तथा यह पार्टी, धर्म और जाति से परे है।

वहीं, कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख सुप्रिया श्रीनेत ने पार्टी की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पाकिस्तान की अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय मदद रोके जाने की पहल तेज करने की जरूरत बताते हुए कहा कि पाकिस्तान ने अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से 1.3 अरब डॉलर का कर्ज मांगा है और उम्मीद है कि भारत सरकार इसका तगड़ा विरोध जारी रखेगी। आईएमएफ से पाकिस्तान के कर्ज और फंडिंग की समीक्षा की भारत ने मांग की है और उम्मीद है कि हमारी यह मांग मानी जाएगी तथा पाकिस्तान को कर्ज नहीं दिया जाएगा।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here