पूर्व चेयरमैन से नियुक्ति फाइल मांगने पहुंचे संविदा कर्मी से मारपीट, हालत गम्भीर

0
99

अवधनामा संवाददाता

वेतन भुगतान को लेकर नियुक्ति फाइल मांगने चेयरमैन के घर गया था संविदाकर्मी

कुशीनगर। जिले के पडरौना नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन के घर नियुक्ति से सम्बंधित फाइल मांगने पहुँचे संविदा कर्मी के साथ मारपीट करने का मामला प्रकाश में आया है। मारपीट में गम्भीर रूप से घायल संविदा कर्मी को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया। वही संविदा कर्मी की पत्नी मारपीट की घटना को लेकर कोतवाली पुलिस को तहरीर सौप कर कार्यवाई की मांग की है।

पुलिस को दिए गए तहरीर में रेनू पत्नी धनंजय मिश्रा ने कहा है कि मेरे पति नगर पालिका पडरौना में चतुर्थ श्रेणी के संविदा कर्मचारी है। वेतन भुगतान को लेकर जब नगर पालिका में गए तो रियाजुद्दीन ने बताया कि संविदा कर्मियों की नियुक्ति से सम्बंधित सारी फाइल चेयरमैन साहब के घर है। जब मेरे पति चेयरमैन साहब के घर फाइल मांगने पहुँचे तो गाली देते हुए उनके भाई राजेश जायसवाल, आयुष जायसवाल पुत्रगण स्व. उमाशंकर, रवि शर्मा, गोविंद शर्मा, अभय मद्देशिया सहित 4-5 अन्य लाठी व राड से मारपीट कर घायल कर दिया। गम्भीर हालत में मेरे पति धनन्जय मिश्रा को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ प्राथमिक इलाज के बाद हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सकों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया।

संविदा कर्मी का घायलावस्था में वीडियो वायरल

संविदा कर्मी धनंजय मिश्रा का घायलवस्था में इलाज के दौरान वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे है कि फाइल मांगने चेयरमैन के घर गया था, वहाँ मुझे दौड़ा- दौड़ाकर मारा-पीटा गया, जिससे मेरा पैर व हाथ टूट गया है। बदहवास स्थिति में संविदा कर्मी मारने पीटने वाले का नाम भी बता रहा है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here