अभियान चलाकर शीघ्र पूरा कराया जाये सड़कों का निर्माण कार्यः आयुक्त

0
186

अवधनामा संवाददाता
आयुक्त की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई विकास कार्यों की समीक्षा बैठक

बांदा। शुक्रवार को आयुक्त चित्रकूटधाम मण्डल आर0पी0सिंह की अध्यक्षता में मयूर भवन सभागार में मासिक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा नई सड़कों का निर्माण/चैड़ीकरण की समीक्षा करते हुए पी0डब्लू0डी0 के अधिशाषी अभियंता को निर्देशित किया कि मण्डल में जिन सड़कों का कार्य प्रगति पर है, उन्हें अभियान चलाकर शीघ्र पूर्ण कराया जाए। बैठक में बताया गया कि 150 सड़को का निर्माण कार्य हो गया है। आयुक्त ने सेतुओं के निर्माण की समीक्षा की, जिसके अन्तर्गत बताया गया कि मण्डल में 50 सेतुओं का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है। उन्होंने मर्का पुल बांदा के निर्माण कार्य को एप्रोच रोड सहित अवशेष पुल के कार्य को शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में सेतु निगम के अधिकारियों ने बताया कि मण्डल में लघु सेतुओं के निर्माण की स्वीकृति भी मिल गयी है, जिन पर भी कार्य प्रारम्भ किया जायेगा। उन्होंने परिवहन विभाग के द्वारा करों की वसूली की समीक्षा करते हुए लक्ष्य के अनुरूप करों की वसूली किये जाने के निर्देश परिवहन विभाग के अधिकारी को दिये।
आयुक्त ने गर्मी मौसम को दृष्टिगत रखते हुए पेयजल सम्बन्धी व्यवस्थाओं को दुरूस्त किये जाने, शुद्ध पेयजल आपूर्ति हेतु हैण्डपम्पों को रीबोर कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने नगर पालिका, नगर पंचायतों से पानी के टैंकरों एवं जल संस्थान में उपलब्ध पानी के टैंकरों से आवश्यकतानुसार पेयजल आपूर्ति किये जाने हेतु कार्ययोजना बनाकर तैयारी किये जाने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने खराब व रीबोर किये जाने वाले हैण्डपम्पों को ठीक कराकर सत्यापन कराये जाने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ कृषकों को दिया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ पात्र किसानों को दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। निराश्रित गौवंशो को संरक्षित एवं टीकाकरण तथा मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना गौवंशीय एवं महिषवंशीय पशुओं की ईयर टैगिंग की समीक्षा करते हुए अपर निदेशक पशुपालन को निर्देशित किया कि गौशालाओं में भूसा-चारे को पर्याप्त मात्रा में एकत्र करायें। उन्होंने कहा कि छुट्टा गौवंश नही रहने चाहिए। मुख्यमंत्री निराश्रित गौवंश सहभागिता योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लायें। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यर्क्रम एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार की समीक्षा करते हुए योजना के अन्तर्गत लक्ष्य के अनुरूप लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
उन्होंने चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की समीक्षा करते हुए, जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थियों का समय से भुगतान कराये जाने, मातृत्व स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं टीकाकरण तथा संस्थागत प्रशव की समीक्षा करते हुए सभी बच्चों का टीकाकरण कराये जाने के निर्देश दिये। बैठक में बताया गया कि बीएचएनडी के अन्तर्गत टीकाकरण में चित्रकूट जनपद में अच्छा कार्य किया गया है तथा संचारी रोग नियंत्रण अभियान में जनपद महोबा में बेहतर कार्य किया गया है। उन्होंने इसके अन्तर्गत घर-घर दस्तक अभियान एवं बच्चों का जन्म रजिस्ट्रेशन के कार्य में भी ध्यान दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माण किये गये सभी हेल्थ एण्ड वेलनेश सेन्टरों को संचालित किये जाने हेतु, जिन सेन्टरों में स्टाफ की कमी को दूर कराने की कार्यवाही कर संचालित कराये जाने के निर्देश अपर निदेशक स्वास्थ्य को दिये। सी0एच0सी0/पी0एच0सी0 निर्माणाधीन हैं उनको शीघ्र पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में पात्रों का सर्वे कराकर गोल्डन कार्ड बनाने के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये। उन्होंने राज्य औद्यानिक मिशन के अन्तर्गत फलों एवं फूलों की खेती हेतु अच्छे एवं प्रगतिशील किसानों का चयन कर इस कार्य हेतु किसानों को जागरूक कर औद्यनीकरण हेतु क्षेत्रफल बढाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने दुग्ध समितियों का गठन शीघ्र कराये जाने एवं समितियों को सक्रिय रखने के निर्देश दिये।
आयुक्त ने पंचायती राज विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए उप निदेशक पंचायती राज को निर्देशित किया कि ऑपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत जो कार्य अभी पूर्ण नही हुए हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। अमृत योजना के अन्तर्गत जलापूर्ति की समीक्षा करते हुए नगर विकास विभाग का निर्देशित किया कि मण्डल में जो भी परियोजनायें संचालित होनी हैं, उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाए। अमृत योजना सीवर के अन्तर्गत जो कार्य अपूर्ण हैं उन्हें शीघ्र पूर्ण किया जाए। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि पात्र लोंगो को इस योजना का लाभ दिया जाए और जिन पात्र लोंगो का नाम सूची में नही है, ऐसे लोंगो का सर्वे कराकर सूचीबद्ध कर लिया जाए। उन्होंने आश्रम पद्धति विद्यालय के अन्तर्गत संचालित विद्यालयों का निरीक्षण करने के साथ बच्चों को गुणत्तायुक्त भोजन आदि की व्यवस्था कराये जाने हेतु निर्देश उपनिदेशक समाज कल्याण एवं सम्बन्धित जनपद के सीडीओ को दिये। उन्होंने एस0सी0 एस0टी0 के उत्पीडन सम्बन्धी मामलों की समीक्षा करते हुए समय से उनको धनराशि दिलाये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के अन्तर्गत जनपद चित्रकूट में प्रगति लाने तथा योजना के लाभार्थियों को समय से भुगतान किये जाने के भी निर्देश दिये। कौशल विकास योजना की समीक्षा करते हुए विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण दिये जाने की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने कन्या सुमंगला योजना की समीक्षा करते हुए जनपदों में पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित कराये जाने तथा पोषाहार वितरण एवं आंगनबाडी केन्द्रों में पंजीकृत बच्चों की उपस्थिति को चेक करने के निर्देश सम्बन्धित डीपीओ को दिये। बैठक में उन्होंने विभिन्न पेंशन योजनाओं की समीक्षा करते हुए समय से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
बैठक में जिलाधिकारी चित्रकूट अभिषेक आनंद, जिलाधिकारी हमीरपुर डॉ0 चन्द्रभूषण, जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार, अपर आयुक्त प्रशासन अमर पाल सिंह, संयुक्त विकास आयुक्त अनिल कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी बांदा वेद प्रकाश मौर्य, मुख्य विकास अधिकारी चित्रकूट अमृत पाल कौर, मुख्य विकास अधिकारी महोबा चित्रसेन सिह, मुख्य विकास अधिकारी हमीरपुर मथुरा प्रसाद, सहित सम्बन्धित मण्डलीय अधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here