कॉमेडी सीरीज चर पर पो 13 फरवरी को यूट्यूब के रिदम एंटरटेनमेंट चैनल पर

0
100

Posted By-Brijendra Bahadur Maurya

रिदम इंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी कॉमेडी वेब सीरीज चर पर पो 13 फरवरी को यूट्यूब के रिदम एंटरटेनमेंट नामक चैनल पर रिलीज हो रही है जिसका निर्देशन किया है सागर शान ने

 इससे पहले उन्होंने बहुत सी बॉलीवुड एवं भोजपुरी फिल्मों में अपना डांस डायरेक्शन भी किया है।  उन्होंने बताया कि जहां आजकल लोग वेब सीरीज के नाम पर गाली नग्नता  को परोस रहे हैं वहीं इन्होंने साफ-सुथरी कॉमेडी सीरीज से लोगों का मनोरंजन करने का वादा किया है इस वेब सीरीज से उन्होंने आज कल के यूथ को भी एक संदेश दिया है कि वह अपने मार्ग से ना भटके वही काम करें जिसे वर्क कर सकते हैं जबरदस्ती से थोपा गया कार्य हमेशा असफल होता है।  कलाकारों में सागर शान रजत सिंह प्रमोद गुप्ता नीरज कुमार शिव जतन प्रजापति एवं निक्की ने शानदार अभिनय किया है। 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here