जिम्मेदार अधिकारियों की घोर उपेक्षा का शिकार नगर का प्रेस क्लब —

0
208

अवधनामा संवाददाता

सुल्तानपुर।जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को प्रेस क्लब नही दिखा,जबकि प्रदेश के मुखिया व देश के प्रधानमंत्री द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में जनपद के समस्त सरकारी भवनों पर पेट्रोल पंप, ढाबा व प्रतिष्ठानों को साफ स्वच्छ, रंगाई-पुताई करते हुए साज सजावट करने के निर्देश दिए गए थे ।जिला अधिकारी व जिला सूचना अधिकारी की लापरवाही तथा घोर उपेक्षा का शिकार जनपद का प्रेस क्लब हो रहा है।न उत्सव, न साज- सजावट, न रंगाई-पुताई,और ना ही किसी प्रकार की कोई रोशनी-लाईटिंग की व्यवस्था ही की गई। आखिर क्यों जिला प्रशासन/जिला सूचना अधिकारी की नजर नहीं पड़ी।प्रेस क्लब का मालिकाना हक व उसकी चाभी सूचना कार्यालय में जिला सूचना अधिकारी के पास रहती है,उसके उपयोग व रखरखाव की जिम्मेदारी उन्ही को बनती है।जिले के पत्रकारों के संगठन पत्रकार ऐशोसिएशन द्वारा कुछ माह पूर्व प्रेस क्लब परिसर की झाड़ियां साफ करवाकर साफ सफाई करवाई गई थी।जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा प्रेस क्लब की उपेक्षा किए जाने से जनपद के पत्रकारों में जबरदस्त आक्रोश व्याप्त है।पत्रकारों ने उक्त लापरवाही की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ व प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी जी से करने का निर्णय लिया है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here