अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। भारतीय हैपकिडो टीम में चयनित खिलाड़ियों का आज नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी ने सम्मान कर उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिला मुख्यालय स्थित नगर मजिस्ट्रेट कार्यालय में नगर मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेद से खिलाड़ियों ने भेंट की और एशियन हैपकिडो चैंपियनशिप में भागेदारी करने की जानकारी दी। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट ने कोच व भारतीय दल की अगुवाई कर रहे अमनदीप यादव के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह उन पर गर्व महसूस कर रहे है कि उन्हें भारतीय टीम का नेतृत्व करने का अवसर मिला है और एक श्रेष्ठ कोच होने का दायित्व निभा रहें हैं ऐसे में देश का मान बढ़ेगा और देश में अन्य खिलाड़ी भी उभरकर सामने आयेंगे। एशियन चैंपियनशिप में जिले से भारतीय टीम में चयनित खिलाड़ी युवांक चौधरी मौहम्मदपुर कांधला मुजाफराबाद, अजय कुमार ग्यासुदीनपुर सरसावा के रहने वाले है। जो छोटे-छोटे गांव से निकल कर खिलाडी विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाकर परचम लहराने का काम कर रहे है। जिसका श्रेय प्रशिक्षक अमनदीप यादव को जाता है। जो लगातार मेहनत कर ऐसे प्रतिभावान खिलाड़ियों को आगे बढ़ा रहे है। सभी खिलाड़ी 28 जून से 2 जुलाई तक होने वाली एशियन हैपकीड चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता उज्बैकिस्तान के फरगाना सिटी में हो रही है। इसी प्रतियोगिता में मास्टर्स कैटेगरी में अमनदीप यादव खुद प्रतिभाग करने वाले है।