चेयरमैन ने किया नाली निर्माण का शिलान्यास

0
311

अवधनामा संवाददाता

अवधनामा (चोपन/सोनभद्र) – नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड नंबर 9 व 2 में शंकर गुप्ता के घर से नगर पंचायत की सीमा तक व सुकालू मोड़ से नगर पंचायत की सीमा तक प्रस्तावित आरसीसी नाली का शिलान्यास सोमवार को किया गया। नाली का शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली व मंडल अध्यक्ष सुनील सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर किया। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष उस्मान अली ने कहा कि विस्तारित क्षेत्र में नाली बन जाने से वार्डवासियों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी। नाली निर्माण होने से बारिश का पानी या घरेलू पानी के जलजमाव से राहत मिलेगी। आगे कहा कि विस्तारित क्षेत्र में सीसी सड़क, लाईट, नाली एवं जल हेतु पाइपलाइन इत्यादि का कार्य किया जाना है जिसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। जिससे कि प्रदेश में नगर पंचायत सुंदर एवं स्वच्छ पंचायत की अग्रणी पंक्ति में शामिल हो सके। उन्होंने लोगों से विकास कार्यों में सहयोग करने की अपील की। इस मौके पर सभासद अनिकेत रावत, नरेन्द्र यादव,लवकुश भारती,मनोज चौबे,लिपिक अंकित पांडेय,जीतू सिंह,राधारमण पांडेय,नंदू गुप्ता,रिजवान अहमद,दुर्गेश्वर दुबे,दिनेश शर्मा,संतोष वर्मा,मंसूर आलम,विकास सिंह,जितेंद्र पासवान इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here