यह कैम्‍पेन ट्रकर कम्‍युनिटी के लिये व्‍यवसाय, वित्‍त, स्‍वास्‍थ्‍य और टेक्‍नोलॉजी की भूमिका के महत्‍व पर जोर देगा

0
429

एक भरोसेमंद इंजन ऑयल पार्टनर के रूप में कैस्‍ट्रॉल सीआरबी टर्बोमैक्‍स के साथ ट्रकर्स की जिन्‍दगी की कहानी बयां की गई

मुंबई। भारत की अग्रणी लुब्रिकेंट कंपनी कैस्‍ट्रॉल ने एक नये मार्केटिंग कैम्‍पेन #BadhteRahoAage का अनावरण किया है। इस कैम्‍पेन में कैस्‍ट्रॉल सीआरबी टर्बोमैक्‍स को चुनने वाले ट्रकर्स की उल्‍लेखनीय प्रगति और सफलता के अवसर पर फोकस किया गया है। ऑगिल्‍वी के साथ मिलकर तैयार किया गया यह कैम्‍पेन ट्रकर्स की प्रगति और सफलता के लिये कैस्‍ट्रॉल की प्रतिबद्धता को मजबूती देने में एक महत्‍वपूर्ण उपलब्धि को दर्शाता है।

वाणिज्यिक वाहनों और ट्रकों के ड्राइवर भारत के परिवहन एवं लॉजिस्टिक्‍स उद्योग की रीढ़ की तरह काम करते हैं। ट्रक ड्राइवर लगातार हाइवेज पर चलते हैं और उन जरूरी उत्‍पादों की आपूर्ति करते हैं, जो विभिन्‍न सेक्‍टर्स को ताकत देते हैं और इस प्रकार वे व्‍यवसायों, उद्योगों तथा समुदायों को जोड़ते हैं। कैस्‍ट्रॉल का #BadhteRahoAage कैम्‍पेन इन ट्रकर्स के महत्‍व को समझता है और इसका लक्ष्‍य उन्‍हें इंजन की बेहतर सुरक्षा से सशक्‍त करना और प्रगति करने तथा अर्थव्‍यवस्‍था को आगे बढ़ाने में समर्थ बनाना है।

इस कैम्‍पेन के बारे में कैस्‍ट्रॉल इंडिया लिमिटेड में मार्केटिंग की वाइस प्रेसिडेंट जया जामरानी ने कहा, “हमारा नया कैम्‍पेन #BadhteRahoAage वाणिज्‍य की गतिशीलता में सहायता के लिये ट्रकर्स के अटूट सहयोग पर एक विशेष यशोगान है। यह उन कई तरीकों में से एक है, जिनके द्वारा प्रगति को तेजी देने का कैस्‍ट्रॉल का जीवंत सपना साकार होता है। हम इस असाधारण कम्‍युनिटी के साथ अपने रिश्‍ते को मजबूत करना चाहते हैं। साथ ही प्रगति की यात्रा में उनके भरोसेमंद भागीदार के तौर पर अपनी अटूट प्रतिबद्धता को दोहराना चाहते हैं ।”

कैम्‍पेन के पहले चरण में एक दिलचस्‍प टेलीविजन विज्ञापन शामिल है, जिसमें दो विपरीत किरदार होंगे: सुखी, जोकि एक युवा और प्रगतिशील ट्रकर है और लगातार कैस्‍ट्रॉल सीआरबी टर्बोमैक्‍स को चुनता है, और दुखी, जिसे गलत इंजन ऑयल्‍स लेने के कारण लगातार इंजन की खराबी और उसकी मरम्‍मत कराने की प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है। चतुराई से भरे इस वर्णन के द्वारा टेलीविजन विज्ञापन स्‍पष्‍ट रूप से दिखाता है कि सीआरबी टर्बोमैक्‍स इंजन ऑयल कैसे अपने व्‍यवसाय में आगे रहने के लिये ट्रकर्स को सशक्‍त करता है और सही इंजन ऑयल चुनने के महत्‍व पर जोर देता है।

ऑगिल्‍वी मुंबई के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट दुष्‍यंत कुमार ने कहा, “#BadhteRahoAage कैम्‍पेन ट्रकर्स की प्रगति में इंजन ऑयल की भूमिका की एक आकर्षक कहानी बुनता है। इसकी सादगी और कहानी कहने की प्रासंगिकता ट्रकर्स के मन में गहराई तक उतरेगी और इसका साथ देगा एक यादगार जिंगल, जोकि इसके प्रभाव को बढ़ाता है। इस कैम्‍पेन का मकसद ट्रकर्स को लगातार आगे बढ़ते रहने के लिये प्रेरित करना है।”

टेलीविजन विज्ञापन के अलावा इस कैम्‍पेन में जमीनी स्‍तर पर भी व्‍यापक एक्‍टीवेशन किया जाएगा, जिसे प्रगति की यात्रा में ट्रकर्स को सहयोग देने के लिये विशेष रूप से तैयार‍ किया गया है। कैस्‍ट्रॉल ने ऐसी संस्‍थाओं के साथ रणनीतिक गठजोड़ करने की भी योजना बनाई है, जो ट्रकर्स की तरक्‍की और सफलता को और भी बढ़ाने और ट्रकर कम्‍युनिटी के लिये व्‍यवसाय, वित्‍त, स्‍वास्‍थ्‍य एवं टेक्‍नोलॉजी की भूमिका का महत्‍व बताने के लिये जरूरी संसाधन प्रदान करेंगी। यह देशव्‍यापी कैम्‍पेन पूरे भारत के ट्रक मालिकों और चालकों के लिये होगा और इसे टेलीविजन, डिजिटल प्‍लेटफॉर्म्‍स, ऑन-ग्राउंड एक्‍टीवेशन और प्रभावशाली आउट-ऑफ-होम एडवर्टाइजिंग के माध्‍यम से बुलंद किया जाएगा।

कैस्‍ट्रॉल सीआरबी टर्बोमैक्‍स में एडवांस्‍ड ड्यूराशील्‍डTM टेक्‍नोलॉजी दी गई है, जिसे इंजन को तीन गुना सुरक्षा देने के लिये सावधानी से तैयार किया गया है और यह ऊष्‍मा, जमाव और टूट-फूट के प्रा‍थमिक घटकों को सम्‍बोधित करती है, जोकि इंजन को नुकसान पहुंचाते हैं। यह बेजोड़ फार्मूलेशन न सिर्फ कालिख के हानिकारक कणों के जमाव से सुरक्षा देता है, बल्कि महत्‍वपूर्ण सतहों को टूट-फूट से भी बचाता है। धातु की गतिशील सतहों पर सुरक्षा की एक टिकाऊ परत बनाकर कैस्‍ट्रॉल सीआरबी टर्बोमैक्‍स इंजन ऑयल चुनौतीपूर्ण स्थितियों में दृढ़ता से टिका रहता है और लंबे समय तक प्रदर्शन एवं विश्‍वसनीयता सुनिश्चित करता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here