अवधनामा संवाददाता
हमीरपुर : सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के आठवें दिन आज दिनांक 22 12 2023 को मंडी समिति सुमेरपुर में ई-रिक्शा, ऑटो, ट्रक एवं स्कूली वाहन चालकों का सड़क सुरक्षा जागरूकता शिविर एवं स्वास्थ्य एवं नेत्र जांच कैंप लगाया गया।
शिविर में एआरटीओ प्रवर्तन अमिताभ राय ने ई-रिक्शा एवं ऑटो चालकों को क्षमता के अनुसार सवारी ढोने , इ रिक्शा को एनएच 34 पर सुमेरपुर क्षेत्र के बाहर वहां ना ले जाने ,अपने ई-रिक्शा ,ऑटो की हेडलाइट बैकलाइट दुरुस्त रखना एवं इ रिक्शा का समुचित रजिस्ट्रेशन कराने एवं ई-रिक्शा खरीदने वालों को रजिस्टर्ड ई रिक्शा विक्रेता से ही वाहन खरीदने की हिदायत दी गई। ऑटो क्षमता से अधिक सवारियां लेकर चलते हैं पीछे से लटकते भी हैं इस दशा में वहां का चलन या चीज की कार्रवाई की जाएगी। स्कूली वाहन चालकों से एनएच 34 पर स्कूली वाहन को तेज ना चलने एवं बच्चों के वाहन से उतरते समय सावधानी रखें। उपस्थित स्कूल के प्रबंधक एवं अध्यापक गणों से स्कूल मानक के अनुरूप ही वहां चलाने तथा स्कूल वाहनों की फिटनेस दुरुस्त रखने के निर्देश दिए बिना फिटनेस वाहन संचालित होता हुआ पाया गया तो उसे सीज किया जाएगा। एआरटीओ ने बताया कि सुमेरपुर कस्बा एवं फैक्ट्री एरिया क्षेत्र घनी आबादी होने के तथा भारी वाहनों के चलने के कारण जनपद का दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र है तथा ब्लैक स्पॉट भी है अतः दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सड़क पर सावधानी तथा नियमों का पालन करना होगा।
कार्यक्रम में सुमेरपुर नगर पालिका अध्यक्ष धीरू जी ने उपस्थित सभी लोगों को सड़क सुरक्षा शपथ दिलाई। आभार महेश गुप्ता ई रिक्शा संगठन ने व्यक्त किया। सभी का अभिवादन रणविजय यादव ई रिक्शा चालक संघ ने किया। कार्यक्रम में डिप्टी आरएमओ श्री वर्मा जी, पीटीओ श्री चंदन पांडे, मंडी सचिव ब्रजेश , टी एस आई हरविंदर सिंह , व्यापार मंडल के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इसके पश्चात डॉ पुष्पेंद्र कुमार उपमुख्य चिकित्साअधिकारी की उपस्थिति में डॉक्टर सीपी गुप्ता नेत्र चिकित्सक ,शिवगोपाल पाल ऑप्टोमेट्रिस्ट के द्वारा 91 स्कूली वाहन चालक ,ई रिक्शा ,ऑटो तथा ट्रक चालकों की जांच की गई, 30 चालकों को चश्मा वितरित किया गया तथा दवाई वितरित की गई। किसी को मोतियाबिंद की शिकायत नहीं मिली।सभी को स्वास्थ्य जांच कार्ड भी वितरित किया गया।
इसके पश्चात मंडी में आए हुए कृषक जनों को ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप लगाने के लिए प्रेरित किया गया एवं 25 ट्रैक्टर ट्रालियों में रिफ्लेक्टिव टेप लगवाए गए।