इटावा। उपायुक्त(प्रशासन )राज्य कर इटावा,ने बताया कि जीएसटी की विधिक व्यवस्थाओं के प्रति जागरूकता, व्यापारिक गतिविधियों के प्रोत्साहन, पंजीयन बेस एवं राजस्व वृद्धि तथा स्थानीय स्तर पर जीएसटी 2.0 सुधारों के प्रति जागरूकता हेतु उद्यमियों, करदाताओं एवं अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ संवाद स्थापित करने के उद्देश्य से शनिवार को व्यापारी संवाद कार्यक्रम प्रेरणा सभागार विकास भवन में आयोजित किया गया।कार्यक्रम में श्रीमती सरिता भदौरिया,विधायक,सदर शुभ्रान्त कुमार शुक्ल,जिलाधिकारी, बृजेश कुमार श्रीवास्तव,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,एच०पी०राव दीक्षित,अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर के साथ व्यापारी,युवा उद्यमी,व्यापार मण्डल के पदाधिकारी,अधिवक्ता एवं सी०ए०एवं राज्य कर विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।बैठक में लगभग 191 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण मनीष कुमार राय,सहायक आयुक्त द्वारा किया गया एवं एच०पी०राव दीक्षित, अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर,द्वारा जी०एस०टी०में जनपद के राजस्व, पंजीयन डाटाबेस बढ़ाने के संबंध में,ईंट भट्ठों से प्राप्त राजस्व संवर्धन एवं व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना के संबंध में व्यापारियों को अवगत कराया गया।शिव कुमार अग्रवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता द्वारा जी०एस०टी०में ट्रिब्युल में द्वितीय अपील दाखिल करने की प्रक्रिया की एवं विवेक स्वरुप अग्रवाल,अध्यक्ष बार एसोसिएशन द्वारा जी०एस०टी० में रिटनों एवं रिटर्न दाखिला के संबंध में राकेश कुमार,अपर आयुक्त ग्रेड-2(अपील)द्वारा अपीलीय प्रक्रिया के बारे में एवं सुरेन्द्र मोहन,अपर आयुक्त ग्रेड-2 (वि०अनु०शा०)द्वारा प्रवर्तन के संबंध में सम्पूर्ण जानकारी व्यापारियों को प्रदान की गयी।
ए०के० शर्मा,प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष,उ०प्र०उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल,विवेक स्वरुप अग्रवाल,अध्यक्ष,टैक्स बार एसोसिएशन, शिव कुमार अग्रवाल,वरिष्ठ अधिवक्ता, अनन्त प्रताप अग्रवाल,जिलाध्यक्ष,उद्योग व्यापार मण्डल एवं धर्मेन्द्र जैन,जिला महामंत्री,व्यापार मण्डल द्वारा अपने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किये गये, जिन्हें उच्च स्तर पर अग्रेषित किए जाने के लिए अभिलिखित किया गया।





