अवधनामा संवाददाता
बच्चों के एडमीशन के नाम पर लिये जाते हैं हजारों रूपये
कमीशन सेट होने वाली दुकान पर मिली हैं स्कूल की कॉपी किताबें
बांदा। चिल्ला कस्बे में स्थित संगम इण्टर कालेज में इंचार्ज प्रधानचार्य की दबंगई सिर चढ़कर बोल रही है। उनके रसूख का आलम यह है कि आयोग से आए हुए प्रधानाचार्य को चार्ज तक नहीं लेने दिया जा रहा है। उधर बच्चों के दाखिले के नाम पर अभिभावकों से हजारों रूपये की रिश्वत भी मांग जाती है।
जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में कस्बे निवासी देवा सिंह ने बताया कि संगम इण्टर कालेज में बच्चों के एडमीशन के नाम पर कार्यवाहक प्रधानाचार्य द्वारा लगातार मनमानी की जा रही है। हजारों रूपये प्रति बच्चें एडमीशन के नाम पर लिये जाते हैं। वही इसके अलावा स्कूल में चलने वाली पुस्तकंें और कॉपी चिल्ला कस्बे की एक दुकान से जहां से उनका कमीशन तय है में अभिभावकों को लेने पर मजबूर किया जाता है। इंचार्ज प्रधानाचार्य द्वारा धन उगाही का काम किया जाता है। शिक्षा के नाम पर बच्चे के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इसके अलावा उन्हांेने विधायक निधि व सांसद निधि से स्कूल में कराये गये कार्यों की भी जांच करने की मांग की है।