(संशाेधित) सब्जी व्यापारी की निर्मम हत्या, पुलिस जांच में जुटी

0
73

बिलासपुर के सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के यदुनन्दन नगर गोखने नाला के पास झोपड़ी में एक युवक की लाश मिली है। मृतक की पहचान पास के ही रहने वाले 37 वर्षीय अज्जू साहू के रूप मे की गयी है। संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश के मामले में पुलिस इसे प्रथम दृष्टिया हत्या मानकर मामले की जाँच शुरू कर दी है।

यदुनंदन नगर गोखने नाला के पास झोपड़ी में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गयी। घटना की जानकारी लगते ही सिरगिट्टी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उमेश कश्यप और क्राइम ब्रांच की टीम भी जाँच कार्रवाई में जुट गयी है। पंचनामा के दौरान मृतक की पहचान अज्जू साहू के रूप में की गयी। पूछताछ में पता चला कि मृतक सब्जी बेचने का काम करता था और नशे का भी आदि था। परिजनाें ने बताया कि बुधवार रात वह माता का जगराता देखने गया था और आज झोपड़ी में लाश म‍िली है। पुलिस को मौके से शराब भी मिली है। आसंका है साथियों के साथ शराब पी और इस बीच हुए विवाद के कारण युवक की हत्या कर दी गई। झोपड़ी में उसकी खून से लथपथ लाश मिली। फिलहाल जांच जारी है। मृतक बुधवार की रात अपनी माँ से भी मिला था। पुलिस ने परिवार वालों और मृतक के करीबियों का बयान दर्ज कर लिया है। बहरहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here