पुलिस ने लाश को भेजा पोस्टमार्टम के लिए
बढ़नी सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत बढ़नी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, नगर के पुलिस चौकी मुहल्ले में स्थित केडिया भवन में किराए के मकान में रहने वाले दवा व्यवसाई और उसकी पत्नी की खून से सनी लाश बंद कमरे से पुलिस ने बरामद कर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए कमरे को सील कर दिया और लाश को अपने कब्जे में लेते हुए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
गुरुवार की सुबह बढ़नी कस्बे के वार्ड नं 11 पुलिस चौकी मुहल्ले में स्थित केडिया भवन में किराए पर रहने वाले मदन मोहन अग्रवाल उम्र लगभग (60 ) वर्ष का गला कटा हुआ व उसकी पत्नी अंजू अग्रवाल उम्र लगभग (55) वर्ष संदिग्ध परिस्थितियों में मृत अवस्था में कमरे में पाए गए।
बताया जाता है कि कमरे का दरवाजा मृतक के पुत्र राहुल अग्रवाल के खोलने पर दोनों मृत अवस्था में पड़े थे, फर्श पर खून फैला हुआ था। शोर मचाने पर आस पास के लोग इकट्ठा हो गए और मृतक मदन मोहन अग्रवाल को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बढ़नी ले गए जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी बढ़नी अनिरुद्ध सिंह, थानाध्यक्ष गौरव कुमार सिंह, सी ओ सुजीत राय, एसडीएम राहुल सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार व एसओजी प्रभारी जीवन त्रिपाठी मय टीम मौके पर पहुंच कर सीसी टीवी फुटेज सहित हरेक दृष्टिकोण से मामले की तहकीकात में जुट गए। बताया जाता है कि जांच के दौरान फोरेंसिक टीम को सुसाइड नोट भी प्राप्त हुआ है।
पुलिस ने घटना स्थल को सील कर जॉच शुरू कर दिया है। बहरहाल उक्त घटना की पुलिस हरेक बिन्दुओं पर जॉच कर रही है। पति पत्नी के शव का पंचनामा करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उक्त घटना से नगर के लोग स्तब्ध हैं।