शिव पार्वती की आरती उतारकर ब्लाक प्रमुख ने शिव बारात का किया शुभारंभ

0
144

अवधनामा संवाददाता

हर हर महादेव की जयकारे से गूंजा बीहड़ क्षेत्र

मनासर बाबा शिव मंदिर में उमड़ी भीड़

भरुआ सुमेरपुर। सौखर के ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य शिव बारात निकालकर मनासर बाबा में समापन किया। सौखर में बारात का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जयनारायण सिंह यादव ने शिव पार्वती की आरती उतारकर किया।
उधर बीहड़ों में विराजमान मनासर बाबा शिवलिंग के दर्शन पूजन के लिए तड़के से ही शिवभक्तों का तांता उमड़ पड़ा। यहां पूरे दिन मेले जैसा नजारा रहा।
महाशिवरात्रि पर्व पर भगवान भोलेनाथ के दर्शन, पूजन, जलाभिषेक करने के लिए बीहड़ों में विराजमान मनासर बाबा शिव मंदिर में भक्तों को तड़के से ही तांता लग गया था। हर हर महादेव के उदघोष से पूरा क्षेत्र गुंजायमान होने लगा। यहां पूरे दिन भक्तों का तांता लगा रहा और मेले जैसा नजारा रहा। सौंखर के ग्रामीणों ने गाजे बाजे के साथ भव्य शिवबारात निकालकर मनासर बाबा में समापन किया। बारात में सौखर, नरायनपुर, कुंडौरा, नजरपुर, कारीमाटी, सिमनौडी, देवगांव आदि गांवो के सैकड़ो लोग शामिल हुए। सौंखर में बारात का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख जयनरायन सिंह यादव ने शिव पार्वती की आरती उतारकर किया। इस मौके पर शशिकांत शुक्ला, ग्राम प्रधान कप्तान सिंह यादव, कमलेश प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here