ललितपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्रभु यीशु का जन्मोत्सव क्रिसमस मसीही समुदाय द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की सबसे पुरानी चर्च सेंट जॉन्स चर्च में प्रातः काल के कार्यक्रम में पास्टर मोसेस सरकार ने प्रभु की आराधना आरंभ की तथा प्रभु यीशु मसीह का संदेश चर्च में उपस्थित लोगों को सुनाया। पास्टर ने कहा परमपिता परमेश्वर ने अपना एकलौते बेटे यीशु मसीह को संसार के लोगों को उनके पापों से छुड़ाने के लिए भेजा। यह परमेश्वर के प्रेम का संदेश जो सारे संसार के लिए है, लेकर पृथ्वी पर आया। प्रभु यीशु ने अपने जीवन में सभी को प्रेम का संदेश दिया। उन्होंने कहा क्रिसमस का त्योहार प्रेम और बलिदान का त्यौहार है। चर्च में रविवार के दिन से ही कार्यक्रम प्रारंभ हो गए और स्कूल के बच्चों द्वारा बहुत सुंदर क्रियात्मक जीत गया गया। पोस्टर मोसेस सरकार एवं उनकी पुत्री के द्वारा प्रभु यीशु की संदेश के गीत प्रस्तुत किए गए। कलीसिया के सभी साथियों ने कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग किया। अंत में पुरस्कार वितरण किया गया जिसमें सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया। विशेष रूप से सहयोग करने वाले चर्च के सभी बुजुर्गों को शाल देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पादरी श्री मोजेस सरकार , सचिव श्री प्रमोद हूरीलाल, कोषाध्यक्ष श्री आकाश मसीह, सदस्य श्री अवनीश जोजफ, श्री मयंक क्रोजर श्रीमती अनीता क्रोजर, श्रीमती एस्तर डेविड, चर्च की बच्चों की टीचर श्रीमती प्रतिभा मसीह, कुमारी प्रज्ञा जोज़फ,प्रतीक चरण,आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।