लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया

0
108

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या। लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में अत्यंत भव्यता एवं गरिमा के साथ मनाया गया। इस दिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने की शुरूआत सन् 2014 में प्रधानमंत्री  द्वारा इस उद्देश्य से की गयी कि यह दिवस हमारे देश की अन्तर्निहित ताकत और लचीलापन को फिर से जोड़ने, एकता और अखण्डता के लिये वास्तविक व सम्भावित खतरों का सामना करने का अवसर और हमारे देश को सुरक्षा प्रदान करेगा। इस अवसर पर आज मण्डलायुक्त नवदीप रिणवा ने आयुक्त सभागार में सरदार बल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित करते हुये राष्ट्रीय एकता दिवस प्रतिज्ञा को पढ़ा। उन्होंने सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये कहा कि हमें उनके आदर्शो पर चलकर देश की एकता और अखण्डता को अक्षुण बनाये रखना है एवं राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनना है तथा हमारी एकता में ही सम्पूर्ण शक्ति निहित है। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन सुनील कुमार शुक्ला, अपर आयुक्त न्यायिक राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, संयुक्त विकास आयुक्त अरविन्द चन्द्र जैन, विशेष कार्याधिकारी  अविनाश पांडेय, विशेष सहायक सच्चिदानन्द सहित आयुक्त कार्यालय के प्रशासनिक अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।जिलाधिकारी नितीश कुमार ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में सरदार जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें पुष्पांजलि अर्पित कर उनकी स्मृतियों को नमन किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिवार के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों के राष्ट्रीय एकता को अक्षुण रखने की शपथ दिलाई तथा सभी को मिलकर अपने अपने कर्तव्य एवं दायित्वों का शुद्ध अन्तःमन से निर्वहन करते हुए राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने व लौह पुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के सपनों को साकार करने हेतु प्रेरित किया। इस अवसर पर एडीएम सिटी, एडीएम प्रशासन, एडीएम कानून व्यवस्था, एडीएम भूमि अध्याप्ति, मुख्य राजस्व अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट आदि सहित कलेक्ट्रेट के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here