अवधनामा संवाददाता
लखीमपुर.खीरी . समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया भवन पर भारत के संविधान निर्माताए भारत रत्न डॉण् भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर लोहिया भवन में सपाण् जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव की अध्यक्षता में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गयाए संगोष्ठी को संबोधित करते हुए सपाण् जिला अध्यक्ष रामपाल सिंह यादव ने बाबा साहब को नमन करते हुए कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ऐसे धर्म को मानते थे जो स्वतंत्रता समानता और भाईचारा सिखाता होए उन्होंने अपने जीवन काल में समानता एवं धन धर्मनिरपेक्षता के लिए संघर्ष कियाए उन्होंने लोगों का आह्वान किया कि बाबा साहब की जयंती के मौके पर उनके अनमोल विचारों को अपने जीवन में आत्मसार कर उन्हें अपनाने का कार्य करेंए संविधान निर्माता के रूप में बाबा साहब के योगदान के लिए देश सदैव उनका आभारी रहेगा।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के पूर्व एमएलसी शशांक यादव ने कहा कि बाबा साहब एक अपराजेय नायक थे जिन्होंने न्याय स्वतंत्रता समानता और धर्मनिरपेक्षता के लिए पूरे जीवन संघर्ष कियाए हर साल 14 अप्रैल को पूरी दुनिया में बाबा साहब का जन्म दिवस अंबेडकर जयंती के रूप में मनाया जाता हैए उन्होंने कहा कि बाबा साहब का कहना था कि शिक्षित बनो संगठित बनोए संघर्ष करो तभी देश की एकता अखंडता समानता तथा धर्मनिरपेक्षता को कायम रखा जा सकता हैए उन्होंने कहा कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जय भीमए एक महानायक के रूप में अमर हैं उन्होंने कहा कि बाबा साहेब नें एक ऐसा मजबूत संविधान तैयार किया जिसे भारत के हर तबके की सुरक्षा और समानता के साथ.साथ सामाजिक न्याय के प्रावधान किए गए हैं। आज हम डॉक्टर भीमराव अंबेडकर साहब के आदर्शों पर चलकरए सामाजिक समरसता धर्मनिरपेक्षताए स्वतंत्रता और समानता के मूल्यों को मजबूत कर सकते हैं। संगोष्ठी का संचालन समाजवादी पार्टी के जिला महासचिव अंसार महलूद ने किया। संगोष्ठी का समापन कार्यकताओं को संविधान की शपथ दिलाकर किया गया।संगोष्ठी को समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक रामसरनए जिला उपाध्यक्ष अशोक कश्यपए पूर्व जिलाध्यक्ष अनुराग पटेलए पूर्व जिलाध्यक्ष मो0 कयूम खांए पूर्व जिला उपाध्यक्ष अजय सिंहए जिलाध्यक्ष शिक्षक सभा रघुवीर सिंह यादवए जिलाध्यक्ष लो0वा0 रियाजुल्ला खांए जिलाध्यक्ष अधिवक्ता सभा इसरार अहमदए मुन्ना यादवए श्रीकृष्ण राजए जिला सचिव शिवराज वाल्मीकिए अशोक वर्मा नें भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर अमित वर्माए मो0 अफजालए आकाश गुप्ताए पारूल गुप्ताए पशुपतिनाथ शुक्लाए अभय प्रताप सिंह बन्टीए संजीव वर्माए त्रिभुवन सिंह सेंगरए सईद अहमद सभासदए सुरेश कुमार वर्माए आनन्द पटेलए जितेन्द्र वर्माए अविनाश चैधरीए यशमोहन वर्माए इमरान रज़ाए रविशंकर वर्माए धर्मेन्द्र राजवंशीए अनुपम वर्मा ;एड़0द्धए रामनिवास निषाद आदि उपस्थित थे।