शादी समारोह में शामिल होने गये युवक की बाइक हुई गायब

0
10

ढेबरुआ थाना क्षेत्र के औरहवा गांव निवासी एक व्यक्ति मधवानगर गये थे बारात

बढ़नी सिद्धार्थनगर। बुधवार को ढे़बरुआ थाना क्षेत्र के औरहवा गांव निवासी लवकुश कुमार ने ढे़बरुआ थाने पर लिखित शिकायती पत्र देते हुए बताया कि सोमवार की बीती रात अपाने गांव औरहवा से एक शादी समारोह में शामिल होने नजदीकी गांव गजेहड़ी उर्फ मधवानगर में गया था। जहां गाड़ी संख्या यूपी 51N 3560 हीरो एच एफ डीलक्स लाल व काली कलर की बाइक खड़ी करके भोजन करने लगा और लौट कर आया देखा तो बाइक उक्त स्थान से गायब थी। जिसकी तत्काल सूचना 112 नंबर डायल कर पुलिस को दिया गया था। लेकिन काफी खोजबीन करने के बाद भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है। जिसकी लिखित शिकायती पत्र भी ढेबरुआ थाने पर देते हुए मामला दर्ज कर बाइक बरामद करने की मांग की गई है।

उक्त संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार सिंह का कहना है कि शिकायती पत्र मिला है। मामले की जांच पड़ताल कर उचित कार्यवाही की जायेगी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here