अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । सोहावल ब्लाक में तीन अलग-अलग गांवो में तीन बेटियों की शादी में सामाजिक संस्था दि आयुष्मान फाउंडेशन उपहार दे कर शादी कर रहे उनके परिवार वालों का सहारा बनी | तीन लड़कियों में पहली बिना पिता व भाई की मोजुदगी में अकेली मां शादी अपनी बेटी की शादी कर रही धन्नीपुर रौनाही निवासी बहन मधु विश्वकर्मा, दूसरी बुजुर्ग माता-पिता की दुलारी गोपीनाथ पुर नेवादा निवासी बहन गुड़िया व तीसरी मजदूर पिता की दुलारी नवीगंज सोहावल निवासी बहन मोनिका हैं | तीनों बहनों ने प्रत्येक बहन को 11-11 सामान देने की योजना थी जो बढ़ कर 13-13 हो गई जिसमें पंखा, टंकी, लेमन सेट, हाथ घड़ी, मेकप बॉक्स, स्टूल, बिछुआ, दीवाल घड़ी, सूप, सिंदुरा, पर्स, साड़ी प्रमुख रूप से रहे | इस मौके पर मौजूद शिवम गुप्ता व मुकेश सिंह ने संस्था के द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए लोगो से इससे जुडने की अपील की तो रामकुमार गुप्ता ने सामान व राशि से सहयोग करने वाले महानुभावों का आभार व्यक्त किया | संस्था की तरफ से इस मौके पर संस्थापक समाजसेवी पटेल पवन वर्मा, उपाध्यक्ष राहुल गुप्ता, कोषाध्यक्ष आशीष सोनी, शुभम पटेल, चन्दन गुप्ता, बब्लू पांडेय, सत्यप्रकाश गांधी, सुरेन्द्र कोरी, नान्हे यादव, अरविंद रावत मौजूद रहे।