महोबा । शहर के व्यस्तम चौराहा आल्हा चौक में एक सप्ताह से सड़क के बीचों बीच पड़े बिजली के पोल से दुर्घटनाओं का खतरा बड़ गया था। पलिका प्रशासन व बिजली विभाग सड़क के बीचों बीच पड़े विद्युत पोल को हटाने की जहमत नही उठा रहा था। इसे गंभीरता से लेते हुए अवधनामा अखबार ने फोटो के साथ खबर को 22 फरवरी को प्रमुख्ता प्रकाशित किया, खबर छपने के बाद प्रशासन ने आनन फानन में सड़क के बीचों बीच पड़े खंभे को हटवा दिया। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।
गौरतलब है कि करीब एक सप्ताह पहले वाहन की टक्कर से बिजली का खंभा सड़क के बीचों बीच गिर गया था। आठ दिन बीत जाने के बाद भी बिजली विभाग व पालिका प्रशासन ने खंभे को सड़क से हटाने का कोई प्रयास नही किया, जिससे खंभे के मुख्य सड़क पर पड़े होने से दुर्घटनाओं का खतरा बढ गया था। इसी व्यस्तम मार्ग से अधिकारियों की भी गाड़िया निकलती रहती है, लेकिन किसी अधिकारी ने भी बिजली के पोल को न तो सड़क से हटवाया और न ही संबंधित विभाग के अधिकारियों को विद्युत पोल को हटवाने के निर्देश दिए।
खंभा टूट जाने से चौराहे पर अंधेरा हो जाने से दुर्घटनाओं का खतरा और अधिक बढ गया था। कारण, बिजली का पोल बीच सड़क पर पड़ा होने से वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को देखते हुए अवधनामा अखबार ने सड़क पर बीचों बीच पड़ा बिजली का पोल हेड लाइन से खबर को प्रमुख्ता से प्रकाशित किया। खबर छपते ही अधिकारियों की नींद टूटी और खबर छपने के चंद घंटो बाद भी अधिकरियों के निर्देश पर सड़क में पड़े बिजली के खंभे को हटवा दिया गया।