बरेली के फरीदपुर तहसील क्षेत्र के लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या मामले में पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है। फरीदपुर थाना पुलिस ने लेखपाल के गले में मफलर का फंदा कसकर हत्या के आरोपी सूरज को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया। सीओ फरीदपुर आशुतोष शिवम के मुताबिक पुलिस के टोकने पर सूरज फायरिंग कर भागने लगा। जवाबी कार्रवाई में सूरज के पैर में गोली लगी और उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार सूरज लेखपाल हत्याकांड के मुख्य आरोपी ओमपाल का साला है। लेखपाल को पार्टी करने के बहाने अगवा करने के बाद कार में उनकी हत्या कर शव बभिया गांव के पास नाले में फेंक दिया गया था। वारदात के बाद से सूरज फरार चल रहा था। एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। सूरज फतेहगंज पूर्वी इलाके का निवासी है। फिलहाल कुछ साल से बभिया गांव में रह रहा था।
Also read