अवधनामा संवाददाता (श्रवण चौहान)
एलडीएम बाराबंकी ने नहीं उठाया फोन
बाराबंकी। बाराबंकी में एक बार फिर भ्रष्टाचार का एक ताजा उदाहरण सामने आया है। जहां पर फर्जी कूट रचित दस्तावेज बनाकर किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लाखों रुपए की धनराशि निकाली गई जिसके बाद इसकी शिकायत लिखित तौर पर उच्चाधिकारियों से की गई है. लेकिन अधिकारियों ने किसी भी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं लिया है इसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैट गुट के सैकड़ों किसान नेताओं ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है, प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरा मामला बाराबंकी के कोठी कस्बा के पंजाब नेशनल बैंक शाखा कोठी उस्मानपुर का है। जहां पर धोखाधड़ी फर्जी दस्तावेज तैयार करके दूसरे के फोटो दूसरे की खतौनी लगाकर लाखों रुपए की धनराशि निकाली गई है। इसका खुलासा तब हुआ जब बैंक से वसूली के लिए नोटिस गई किसान रामचंद्र पुत्र स्वर्गीय राम अवतार निवासी ग्राम सेमरी थाना कोठी जनपद बाराबंकी से बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत व सक्रिय दलालों की सक्रियता के वजह से किसान क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत लाखों रुपए की धनराशि निकाली गई इन सब मामलों को लेकर पीड़ित किसान जिला मुख्यालय गन्ना दफ्तर में अपनी पत्नी बच्चों के साथ में धरना प्रदर्शन कर रहा था लेकिन सुनवाई नहीं हुई इन सब को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राम मदन मुन्ना लाल धीमान देशराज रावत राजेश वर्मा हौसला प्रसाद किसान नेता ने धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में उच्च अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत भी कराया है। अब देखना यह बड़ी बात है कि दोषी बैंक कर्मी व जालसाजो के खिलाफ क्या कार्यवाही होती है। इस मामले को लेकर जब एलडीएम बाराबंकी से हमारे संवाददाता श्रवण चौहान ने बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन ही नहीं उठाया।
Also read