गुजरात टाइटन्स के 39 वर्षीय स्‍टार खिलाड़ी ने सौरव गांगुली से मिलकर दिखाई उनकी इच्छा

0
184

गुजरात टाइटंस के अनुभवी विकेटकीपर बल्‍लेबाज रिद्धिमान साहा ने पूर्व भारतीय कप्‍तान और बीसीसीआई अध्‍यक्ष सौरव गांगुली से उनके घर जाकर मुलाकात की। माना जा रहा है कि 39 साल के साहा की वापसी बंगाल रणजी टीम में दोबारा हो सकती है। साहा पिछले दो साल से त्रिपुरा के लिए खेल रहे थे लेकिन अब वो कोलकाता लौट आए हैं। जानें साहा और गांगुली की क्‍या बातें हुईं।

विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा ने सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के घर जाकर उनसे मुलाकात की, जिसके बाद उनकी बंगाल रणजी टीम में वापसी की अटकलें हैं।

मालूम हो कि रिद्धिमान दो साल बंगाल छोड़कर त्रिपुरा की टीम में शामिल हो गए थे। कहा जा रहा है कि बंगाल क्रिकेट संघ (कैब) के एक अधिकारी से मतभेद के कारण उन्होंने यह निर्णय लिया था। तब से रिद्धिमान वहीं रह रहे थे लेकिन अब वे वापस कोलकाता लौट आए हैं। सौरव के आमंत्रण पर वे उनके घर पहुंचे।

सूत्रों से पता चला है कि उनकी सौरव से बंगाल टीम की ओर से खेलने को लेकर बातचीत हुई है। सबकुछ ठीक रहा तो रिद्धिमान को आने वाले दिनों में बंगाल की ओर से खेलता देखा जा सकता है। मालूम हो कि इस समय कैब के अध्यक्ष सौरव के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली हैं।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here