समस्याओं को लेकर लामबंद हुये निविदा-संविदा कर्मचारी

0
176

अवधनामा संवाददाता

ललितपुर। उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ लखनऊ द्वारा आउटसोर्सिंग के माध्यम से कार्य कर रहे बिजली के आउटसोर्स कर्मचारियों को 18 हजार रुपये वेतन का भुगतान करने, मार्च 2023 में आन्दोलन के दौरान हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने। ई.पी.एफ. घोटाले की जांच कराने, दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु, मानक के अनुरूप सुरक्षा उपकरण देने, कार्य के दौरान विकलांग हुए कर्मचारियों को क्षतिपूर्ति देने, मेसर्स ओरियन सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स विद्युत मजदूर कल्याण समिति, मेसर्स टी.डी.एस.कम्पनी, मेसर्स एस.के.इलैक्ट्रिकलस, मेसर्स साधना सिक्योरिटी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा ई.पी.एफ. में किए गए घोटाले कि राशि को वसूल कर कर्मचारियों के भविष्य निधि खाते में जमा कराने, आउटसोर्स कर्मचारियों को पेट्रोल व मोबाइल भत्ता देने, मृतक कर्मचारियों के परिजनों को रुपया 10 लाख दुर्घटना हित लाभ देने, प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड शक्ति भवन लखनऊ द्वारा 14 अप्रैल 2023, 6 जून 2023 व 21 सितम्बर 2023 को किये गए आदेश को निरस्त करने, आउटसोर्स कर्मचारियों को 60 वर्ष कि अवस्था तक कार्य करने कि अनुमति देने, महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश देने, 30 नवम्बर 2023 को बिना किसी कारण शक्ति भवन मुख्यालय से मौखिक रूप से हटाए गए कर्मचारियों को कार्य पर वापस लेने सहित अन्य समस्याओं के तरफ पावर कारपोरेशन प्रबन्धन का ध्यान आकृष्ट करने हेतु संघ द्वारा 11 चरणों में किए जा रहे ध्यानाकर्षण कार्यक्रम के 8 वे चरण में प्रदेश के भिन्न भिन्न जनपदों में जिलाधिकारी के माध्यम से माननीय प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन भेजा गया। लखनऊ जनपद में संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद खालिद की अध्यक्षता में संघ पदाधिकारियों एवं संविदा कर्मचारियों द्वारा जिलाधिकारी लखनऊ के माध्यम से प्रधानमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन देकर उक्त समस्याओं का समाधान कराने कि मांग की गयी। इसी के साथ लगभग 4 माह पहले ड्यूटी पर तैनात विद्युत दुर्घटना में स्व. जगभान की असमय मृत्यु हुई थी। जिस पर अभी तक कोई मुआवजा बीमा क्लेम राशि मुहैया नहीं कराई गई। इस संबंध में अधीक्षण अभियंता विद्युत मंडल ललितपुर को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिलाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव, महामंत्री अब्दुल हक के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here