इक्कीस शादियों के लिए मंदिर के पुजारी ने किया सहयोग

0
168

अवधनामा संवाददाता

बोदरवार कुशीनगर। गांव में होने वाली बच्चियों की शादियों में चावल, कपड़ा, श्रृंगार का सामान, रुपए आदि से सहयोग कर एक अनूठी पहल करने वाले मंदिर के पुजारी और गांव के सहयोगियों की चहुंओर प्रशंसा हो रही है।

कप्तानगंज तहसील क्षेत्र के बोदरवार बाजार के पास स्थित मठिया मंदिर के पुजारी कृष्ण कुमार पाठक और उनके सहयोगी भट्ठा व्यवसायी खजांची सिंह, ओमप्रकाश गुप्त, पन्ने लाल गुप्त, रामचंदर, रमेश कुमार द्वारा बच्चियों की शादियों में सहयोग करने की पहल को खूब सराहा जा रहा है। पंडित कृष्ण कुमार पाठक की अगुवाई में संपन्न हुए श्री राम महायज्ञ की पूर्णाहूति के बाद मठिया गांव में होने जा रही इक्कीस शादियों के परिवार वालों के घर घर जाकर संभा चावल की बोरियां, कपड़े, श्रृंगार की सामग्री, नकदी, दौरी मौनी आदि देकर जहां आशीर्वाद दिया वहीं परिवार के मुखिया को भरोसा दिलाया कि शादी में किसी भी सहयोग के लिए मंदिर का दरवाजा हमेशा खुला रहेगा। एक सवाल के जवाब में पं कृष्ण कुमार पाठक ने कहा कि यहां मेरा और तेरा क्या है। सब ठाकुर जी की कृपा से है।हम लोग तो एक निमित्त मात्र हैं। हमसे जो हो सके, करते रहना चाहिए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here